Advertisment

Ishq Vishq Rebound: क्या Gen-Z को पसंद आई ये फिल्म? ट्विटर रिव्यूज पर डालें एक नजर

नई फिल्म "इश्क विश्क रिबाउंड" दर्शकों और समीक्षकों को रिझाने में कितनी कामयाब रही? पढ़िए ट्विटर रिव्यूज और जानिए फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन के बारे में

author-image
Vaishali Garg
New Update
Ishq Vishq Rebound

Ishq Vishq Rebound Reviews: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म "इश्क विश्क रिबाउंड" चार युवाओं की कहानी है, जो प्यार, दोस्ती और दिल टूटने जैसे जटिल भावनाओं से गुजरते हुए खुद को तलाशते हैं। फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

फिल्म आधुनिक प्रेम संबंधों, रीबाउंड रिलेशनशिप्स और दिल टूटने के बाद आगे बढ़ने जैसे विषयों को समेटे हुए है। हालांकि क्रिटिक्स की राय फिल्म को लेकर मिलीजुली है, कुछ ने जहां कलाकारों के अभिनय की सराहना की है वहीं कुछ को कहानी का गहराव कम लगा। दर्शकों की राय भी कुछ ऐसी ही है, जहां अभिनय पसंद किया गया वहीं कहानी कुछ खास नहीं लगी।

Ishq Vishq Rebound: क्या Gen-Z को पसंद आई ये फिल्म? ट्विटर रिव्यूज पर डालें एक नजर

कुछ दर्शकों ने फिल्म को जनरेशन जेड के नजरिए से देखने की कोशिश बताया है, लेकिन इसे बनाने और पेश करने वालों का नजरिया अलग लगता है। वहीं कुछ दर्शकों ने इसे असहनीय फिल्म करार दिया है, जिसमें मुख्य कलाकारों का अभिनय भी खराब है।

Advertisment

दूसरी ओर, कुछ दर्शकों को लंबे समय बाद इस तरह की थियेट्रिकल फिल्म देखने का मजा आया। हल्की-फुल्की कहानी और बिना किसी हिंसा या तनाव के मनोरंजन को फिल्म की खासियत बताया गया है। साथ ही सहायक कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ की गई है।

Advertisment
Advertisment

"इश्क विश्क रिबाउंड" को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की राय मिश्रित है। कुछ को फिल्म पसंद आई है तो कुछ को नहीं। फिल्म की कहानी को कमजोर माना गया है, लेकिन कलाकारों के अभिनय की सराहना हुई है। कुल मिलाकर, फिल्म एक हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म है जो थियेटर में देखने का एक विकल्प हो सकती है।

Gen Z Ishq Vishq Rebound
Advertisment