Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलिन को बेल, वक़ील के कपड़े पहनकर पहुँची अदालत

author-image
Swati Bundela
New Update
Jacqueline Fernandez

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडीज़ को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने  200 करोड़ रूपए के मनी  लॉन्ड्रिंग केस में 50,000 रुपये बेल बॉन्ड पर अंतरिम ज़मानत दी है। जैकलीन सफ़ेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहने जैकलीन फ़र्नांडीज़  कोर्ट पहुँची जिसमें वह एकदम वकील लग रहीं थी। अब मामले की अगली सुनवाई 22 अक्तूबर को होगी तब तक अभिनेत्री की गिरफ़्तारी नहीं होगी।

Advertisment

अंतरिम ज़मानत की माँग 

जैकलीन के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में उनके लिए याचिका दायर की थी।मीडिया एजेन्सी ए॰एन॰आई॰ के मुताबिक़ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है।तब तक उसकी नियमित जमानत कोर्ट में लंबित है।जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

जैकलीन लेती थी महँगे गिफ़्ट्स

Advertisment

सूचना एजेन्सी एएनआई के मुताबिक़, ईडी चार्जशीट में जैकलीन ने क़बूल किया है उसे तीन डिज़ाइनर बैग गूची, शनेल के मिले थे। इसके अलावा गूची के 2 जिम में पहनने वाले कपड़े, एलवी के शूज़ और ज्वेलरी भी तोहफ़े  मिले।सुकेश उनके लिए प्राइवट जेट और होटेल में रहने का  भी प्रबंध करता था।

नोरा फ़तेही का भी इस केस में नाम

नोरा का भी इस केस में नाम है।ED इस मामले में नोरा फ़तेही से पूछताश कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नोरा अपने पर लगे सभी आरोपों को झूठा बता रही है।इसके अलावा और भी बहुत सी बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ का इसमें नाम आ रहा आ।

क्या है पूरा मामला?

200 करोड़ रूपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंदेशेखर से जुड़ा है जो धोखाधड़ी के केस में तिहार जेल में बंद  है।उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह मालविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ रूपये से अधिक ठगी की  है और उनको कहा की उनके पत्तियों  को जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा।ईडी की माने तो जैकलीन फ़र्नांडीज़ 200 करोड़ के इस मामले अहम गवाह है।खबर यह भी है कि जैकलीन सुकेश को डेट लार रही थी। इसके चलते सुकेश ने उसे महँगे-महँगे तोहफ़े भी दिए थे जिसमें 10 लाख की बिल्ली भी शामिल है। इस मामले में नोरा फ़तेही का नाम भी आया है।ईडी ने उससे भी पूछताछ की  है।

Jacqueline Fernandez
Advertisment