Jamai Raja Remake: 3 दशकों के बाद हिट मूवी ‘जमाई राजा’ के रीमेक कि तैयारी

Swati Bundela
22 Oct 2022
Jamai Raja Remake: 3 दशकों के बाद हिट मूवी ‘जमाई राजा’ के रीमेक कि तैयारी

जमाई राजा मूवी ने सिनेमा में अपना 32 साल का सफ़र 19 अक्तूबर को पूरा कर लिया है। फ़िल्म की कहानी तो कमाल थी ही लेकिन इसकी कास्ट में भी एक से बढ़कर एक ऐक्टर थे जैसे माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, अनिल कपूर और अनुपम खेर आदि। इस मूवी की कास्ट और कहानी के कारण इसने सिनेमा के प्रेमियों का दिल जीता और आज भी इसकी लोकप्रियता बरकरार है। अब इसके रीमेक कि खबर आ रही है बता दे कि प्रोडक्शन हाउस शेमारू अब तीन दशकों के बाद इस हिट मूवी के रीमेक के लिए तैयार है।

Remake Of Jamai Raja/जमाई राजा फ़िल्म का रीमेक -  

तेलगु मूवी का रूपांतरण 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब जमाई राजा मूवी का रीमेक बनने जा रहा है। शेमारू एंटर्टेन्मेंट और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट नेटवर्क इस फिल्म का मिलकर ही में बनाएंगे। स्टोरी की बात करें तो इसमें  खट्टा मीठा सास और जमाई का रिश्ता दिखाया है। यह फिल्म 1989 में बनी तेलगु मूवी ' अट्टाकू यामुदु अम्मयिकी मोगुडु' का रूपांतरण है। इस मूवी में स्टार कास्ट विजय शांति और चिरंजीवी थे।

रेखा और राजा की लव स्टोरी

स्टोरी हमें बताती है कि रेखा(माधुरी दीक्षित) और राजा(अनिल कपूर) लव स्टोरी को दिखाती है। उनकी शादी के बाद राजा की सास दुर्गेश्वरी देवी(हेमा मालिनी) वह दोनों की शादी करवाने की कोशिश करती है ऐसे यह कॉमेडी ड्रामा मूवी दर्शकों का मनोरंजन करती है।

60वा सेलिब्रेशन

प्रोडक्शन 60 साल पूरे होने का जश्न मना रही है और कुछ हो जाए तो फिल्म के 32 साल पूरे होने पर उसकी घोषणा की है। हीरेन गाड़ा जो कि शेमारू के सीईओ है उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा कि "हम भारत का मनोरंजन करने के लिए नए-नए तरीकों का आविष्कार करने में मोहरी रहे हैं। इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के साथ विकसित होते रहना महत्वपूर्ण है।  पुरानी चीजों को आज के दर्शकों के लिए  प्रस्तुत करने में हमारा पहला प्रस्ताव जमाई राजा हैं जिसके लिए IMEN  के साथ हमारी साझेदारी है।

 IMEN के पास मनोरंजक सामग्री विकसित करने और इतने बड़े पैमाने पर क्लासिक को फिर से बनाने की विशेषज्ञता और सही समझ है। ”जबकि प्रक्रिया निर्धारित की गई है और निर्माता इस बार फिल्म को एक आधुनिक अवतार में लाने के लिए तैयार हैं, फिल्म के कलाकारों और क्र को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।

अगला आर्टिकल