/hindi/media/media_files/2024/10/18/djxeCfCYUCP5rb4jKgTh.png)
file image
हाल ही में रिलीज हुई The Hurun India Rich List 2025 में शाहरुख खान के बाद जूही चावला का नाम देखा गया जिनकी नेट वर्थ ₹7790 crore हैं, हालांकि वे फिल्मों में अब पार्ट टाइम काम करती हैं। यह वेल्थ उनके और उनके पति की अलग अलग व्यवसायों और इनवेस्टमेंट के जरिए बनाई गई हैं। जूही चावला एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कहीं मशहूर अभिनेत्रियों जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और यहाँ तक कि अंतर्राष्ट्रीय सफलता प्राप्त प्रियंका चोपड़ा को भी अपनी नेट वर्थ से पीछे छोड़ दिया।
जूही चावला पहली भारतीय महिला अभिनेत्री, जो The Hurun India Rich List 2025 में शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर
फिल्मों में इतना काम नहीं करती, तो इतनी संपदा का राज
जूही चावला की इतनी संपदा का मुख्य कारण फिल्म नहीं बल्कि उनके और उनके पति "जय मेहता" के बिजनेस में इनवेस्टमेंट और खुद के कहीं बिजनस के सफल होने के कारण हैं। Knight Riders cricket teams और रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस उनके ही सफल बिजनस हैं।
जानिए, जूही चावला के बारे में
1984 की Miss India की विजेता, जूही चावला 90s Bollywood की सबसे मशहूर भारतीय अभिनेत्री रही हैं, उन्होंने शाहरुख खान के साथ कहीं फिल्मों में भी अभिनय किया हैं।जूही भारतीय सिनेमा में सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रही उन्होंने बंगाली, पंजाबी, कन्नड और तेलुगु आदि राज्य स्तरीय फिल्मों में भी काम किया हैं। जूही ने अपना अभिनय करिअर 1984 में सल्तनत फिल्म मे किरदार निभाकर किया।
1994 में हम हैं रही प्यार के फिल्म के लिए उन्हे फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 2010 से जूही अपने फिल्मों के किरदार को लेकर काफी चुनिंदा थी, उन्हें सिर्फ कुछ फिल्म जैसे गुलाब गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और चॉक और डस्टर रहीं। जूही के सहायक किरदार निभाने के बाद भी उनका फिल्मों में उनकी भूमिका कम नहीं हुई हैं। जूही फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में जज की भूमिका भी निभा चुकी हैं। यह उनके करिअर की लंबी यात्रा और विभिन्न प्रतिभा की धनी बताता हैं।
जूही चावला ने अपने अभिनय करिअर में काफी मेहनत की और काफी प्रशंसा भी हासिल की है, लेकिन वर्तमान में हुरून इंडियन रिच लिस्ट में उनका नाम एक सफल बिजनस वुमन और उनके पति के सहयोग का परिणाम हैं।