सच भले ही देरी से आये पर जब आता है तो धमाकेदार ओपनिंग के साथ ही आता है। ऐसा ही कुछ "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म के साथ हुआ। स्क्रीन ओपनिंग कम मिली लेकिन यह फिल्म सभी के दिलों में छा गयी। इस फिल्म ने इसके साथ रिलीज़ हुई कई बड़ी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड दिया था। प्रमोशन भी कम हुआ था पर फिर भी बिग-बजट फिल्म "राधे श्याम" को पिछाड़ते हुए ऑडियंस की पहली पसंद बनी है।
कश्मीर फाइल्स फिल्म कब होगी OTT पर रिलीज़?
कश्मीर फाइल्स फिल्म Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी और किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं होगी। इसकी OTT रिलीज़ की डेट है 13 मई जो की जल्द ही आने वाली है। इसको पूरे वर्ल्ड में Zee5 पर रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ के बाद बताया कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को शूट किया गया था और इनको कई मुश्किलें आयी थीं। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगिरी सेक्योरिटी दी गयी थी क्योंकि रिलीज़ के दौरान कई संगठन के लोग इसका काफी विरोध कर रहे थे।
ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि प्राइम मिनिस्टर मोदी से लेके कई स्टेट के चीफ मिनिस्टर इस फिल्म को टैक्स फ्री सभी जगह रिलीज़ का रहे थे। इतना ही नहीं कई स्टेट में फिल्म को देखने के लिए सरकारी नौकरी वालों को आधे दिन की छुट्टी भी दी गयी थी।
पहले दिन 4.25 करोड़ और दूसरे दिन 10.10 करोड़ की कमाई की ग्रैंड ओपनिंग करने वाली फिल्म कश्मीर फाइल्स 1990 के कश्मीरी पंडितो के पलायम पर बेस्ड है। सेंसिटिव टॉपिक को कवर करना कभी आसान नहीं होता और वो भी तब, जब जान का खतरा भी साथ में हो, इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर और पूरे क्रू को स्पेशल अप्रिसिएशन तो अवश्य मिलना चाहिए जो विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को ऑडियंस और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से मिल रही है।