क्या आप भी अपने दिन को कोई अच्छी सी फिल्म देखकर खास बनाना चाहते हैं? अगर आप भी कैटरीना कैफ की तरह जिंदगी जीने का तरीका सीखना चाहते हैं तो उनकी फिल्में जरूर देखें। बॉलीवुड लोगों की असली जिंदगी से दूर एक सपनों की दुनिया है। जिसकी हीरोइन है कैटरीना कैफ जो हर किसी का दिल जीत लेती है।
कैटरीना कैफ ने मजाकिया से लेकर जिंदगी को जीने वाली लड़की तक का किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। कुछ समय पहले उन्होंने विकी कौशल से शादी भी की। वह हर वक्त अपने फैंस को यह प्रेरणा देती हैं कि किस तरह काम के आगे अपनी जिंदगी को महत्व देना चाहिए। वह केवल असली जिंदगी में ही नहीं बल्कि अपनी फिल्मों में भी लोगों को यही सिखाती हैं।
Katrina Kaif की बेस्ट फिल्में -
1. Namaste london
नमस्ते लंदन एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया है। कैटरीना ने इसमें एक ऐसी परफेक्ट लड़की का किरदार निभाया है जो अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है। कैटरीना ने एक भारतीय लड़की की भावनाओं को बहुत ही अच्छे से व्यक्त किया है जो लंदन में पैदा हुई है लेकिन उसके इंडियन पैरेंट्स उस पर शादी का दवाब बनाते हैं।
2. Zindagi na milegi dobara
कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में लैला नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है जिसे अपनी जिंदगी को जीने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है। वह ज़िंदगी के हर लमहे को पूरी तरह से जी लेने में विश्वास रखते हैं। वह अपने दोस्तों को भी यही सिखाती हैं। जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फ़िल्म में अर्जुन और लैला की केमिस्ट्री बहुत रोमांचक है।
3. Rajneeti
यह एक पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें कैटरीना के किरदार का पूरा ट्रांजिशन दिखाया जाता है। एक ऐसी लड़की जो किसी के प्यार में पागल हो, से एक ऐसी महिला जो एक आकांक्षी राजनीतिज्ञ है, बनने तक की जर्नी को कैटरीना ने बहुत अच्छे से दिखाया है। इस फिल्म में बहुत से अभिनेताओं ने अहम भूमिका निभाई है लेकिन कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस इसमें एक लैंड मार्क है।
4. Jab tak hai jaan
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें कैटरीना कैफ और शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह कैटरीना कैफ की शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री बहुत ही अनोखी है। कैटरीना के किरदार मीरा से लोग बाहर ही नहीं आ पा रहे है। कैटरीना कैफ और शाहरुख खान ने इस फिल्म में प्यार की एक अलग परिभाषा दी है।
5. Ek tha tiger
कैटरीना कैफ को स्क्रीन पर गंभीर किरदारों में ही देखा जाता है। लेकिन इस फ़िल्म में उनके किरदार ने लोगों की यह राय बदल कर रख दी। उन्होंने इसमें एक आई एस आई एजेंट का किरदार निभाया है। इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन इससे भी ज्यादा उनके गाने सैयारा ने लोगों को प्रभावित किया।