Met Gala 2025 में डेब्यू करेंगी कियारा आडवाणी, पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आएंगी होने वाली मां

होने वाली मां कियारा आडवाणी करेंगी Met Gala 2025 में डेब्यू। न्यूयॉर्क में आयोजित इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में भारत की ओर से उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस में उत्साह।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Kiara Advani To Make Her Met Gala Debut in 2025 As a Mom-To-Be

Photograph: (Instagram/Kiara Advani )

Kiara Advani To Make Her Met Gala Debut in 2025 As a Mom-To-Be: भारत का नाम एक बार फिर इंटरनेशनल फैशन प्लेटफॉर्म पर रोशन करने जा रही हैं कियारा आडवाणी। Met Gala 2025 में कियारा पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी। यह इवेंट 5 मई को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा, जहां ग्लोबल एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। खास बात ये है कि कियारा इस वक्त प्रेग्नेंट हैं, और बतौर होने वाली मां उनका यह रेड कार्पेट डेब्यू बेहद खास माना जा रहा है।

Advertisment

Met Gala 2025 में डेब्यू करेंगी कियारा आडवाणी, पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आएंगी होने वाली मां

Met Gala क्या है और क्यों है खास?

Met Gala हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट्स में से एक है, जहां सेलेब्रिटीज़ अनोखे और थीम-बेस्ड आउटफिट्स में नजर आते हैं।

Advertisment

Met Gala 2025 की थीम

इस बार की थीम है "Superfine: Tailoring Black Style" और ड्रेस कोड है "Tailored for You"। इसका फोकस शार्प टेलरिंग और जेंट्सवेयर-इंस्पायर्ड फैशन पर रहेगा। ऐसे में फैशन एक्सपर्ट्स को कियारा की ड्रेस को लेकर काफी एक्साइटमेंट है।

कियारा आडवाणी की इंटरनेशनल ग्रोथ

Advertisment

कियारा की यह ग्लोबल अपीयरेंस कोई पहली नहीं है। इससे पहले वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के Women in Cinema Gala Dinner में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनकी यह बढ़ती हुई इंटरनेशनल मौजूदगी इस बात का संकेत है कि वह सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रह गईं, बल्कि अब ग्लोबल फेस बनती जा रही हैं।

कियारा और सिद्धार्थ बनने वाले हैं माता-पिता

Advertisment

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2025 में अपने पहले बच्चे की खबर साझा की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नन्हे-नन्हे बुने हुए मोजे पकड़े हुए थे। कैप्शन में लिखा था, "The greatest gift of our lives. Coming soon."

वर्क फ्रंट पर क्या है आगे?

Advertisment

कियारा को आखिरी बार राम चरण के साथ फिल्म Game Changer में देखा गया था। अब वह जल्द ही War 2 में नजर आएंगी, जो कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ होंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर। यह फिल्म YRF Spy Universe का हिस्सा है, जिसे लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्साह है।

भारत की ओर से एक और कदम फैशन की दुनिया में

कियारा से पहले भी कई भारतीय अभिनेत्रियां Met Gala में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जैसे - प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट। कियारा की मौजूदगी यह दिखाती है कि भारतीय सेलेब्स अब इंटरनेशनल फैशन सर्किट में भी अपनी मजबूत जगह बना रहे हैं।

Kiara Advani kiara advani Met Gala