जानिए कौन थी Begum Para बोल्ड फोटोशूट कराने वाली पहली भारतीय महिला?

भारत में हमेशा से कहा गया है कि लाज शरम एक महिला का गहना होता है और ऐसे सोच को अगर कोई महिला पिछे छोड़ कर आगे बढ़ती हैं तो वा कई काबिले तारीफ है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
BEGUM PARA ) (12).png

Begum Para: भारत में हमेशा से कहा गया है कि लाज शरम एक महिला का गहना होता है और ऐसी सोच को अगर कोई महिला पीछे छोड़ कर आगे बढ़ती है तो वा कई काबिले तारीफ है। आज हम एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने सारे समाज के दायरे को तोड़ कर एक ऐसी भारतीय महिला बनी जिसने पहला बोल्ड फोटो शूट करवाया। ये बात करीबन आज से 50 - 60 दशक पहले की है। उस वक्त जब महिलाओं को हमेशा से दबाने की कोशिश की जाती थी तब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस जोकि तब की फेमस ग्लैमर क्वीन मानी जाती थीं उन्होंने समाज के बनाए गए सारे बंधन तोड़ कर पहला बोल्ड फोटो शूट करवाया। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड क्वीन बेगम पारा की जोकि पहली भारतीय महिला थी जिन्होंने बोल्ड फोटो शूट करवाया था। 

Advertisment

BEGUM PARA ) (12).jpg

जानिए कौन थीं बेगम पारा?

1940 और 1950 के दशक में हिंदी फिल्में में सबसे एक्टिव और मशहूर एक्टर थी बेगम पारा। उस वक्त उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल भी कहा जाता था। उन्होंने अपने जीवन काल में कई एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं जोकि तब के दौरान काफी सक्सेस हुआ करती थी। बेगम पारा ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरुवात फिल्म चांद से की जोकि काफी अच्छा परफॉर्म करने वाली फिल्म थी उस वक्त उन्हें अपने पहले फिल्म के लिए कुछ 1500 रूपए की सैलरी मिली थी।

1951 में उन्होंने लाइफ मैग्जीन के लिए जम्स बुर्के के लिए पोज भी किया था। ये वहीं बोल्ड फोटो शूट हैं जिसके बारे में हम बात कर रहें हैं उसके बाद क्या पूरे देश भर में इनकी चर्चा हो गई कहते हैं लोग इनके लिए इतने दीवाने हो गये कि इनके घर के आगे आकर खड़े हो जाते थे कि बेगम पारा से मुलाकात हो जाए या उनकी बस एक झलक पा ले। उनकी शादी दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से हुई थी जिसके साथ उनके 3 बच्चें थे। वैसे तो बेगम पारा ने ज्यादा फिल्में नहीं की पर कुछ फ़िल्में जैसे 'सोनी महिवाल', नील कमल, 'लैला-मजनू और 'किस्मत का खेल' में काफी शानदार अभिनय किया। 

कब हुआ बेगम पारा का निधन ?

Advertisment

BEGUM PARA ).jpg

अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली बेगम पारा ने कई इंटरव्यू में ये भी कहा है कि उनके पास उस वक्त (उनके एक्टिंग करियर) के वक्त की कई शानदार यादें हैंकुछ फिल्में करने के बाद बेगम पारा ने फिल्में करना बन्द कर दिया लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म सवारियां में दादी का रोल निभा कर उन्होंने कम बैक किया जो उनकी आखिरी फिल्म थी उनका निधन 81 वर्ष की उम्र में 2008 को हुआ।

बॉलीवुड Begum Para