आज गुरुवार को कॉफी विथ करन सीजन 7 का एपिसोड 8 डिजनी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हो चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में करण के काउच पर बॉलीवुड के कबीर सिंह और प्रीति ने अपनी जगह बनाई है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने एपिसोड में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के कई रोमांचक किस्से शेयर किए।
कियारा आडवाणी ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी रिलेशनशिप की अफवाह पर भी बात की। तो वही कबीर सिंह के रिएक्शन भी कम मजेदार नहीं रहे। करण जौहर के बिंग पार्ट में उन्होंने दोनों एक्टर्स से उनकी जिंदगी के सबसे एंबारएसिंग किससे शेयर करने के लिए कहा।
जूही चावला की पार्टी में हुई थीं कियारा शर्मिंदा
जब करण जौहर ने दोनों से यह सवाल पूछा कि उनके साथ कोई एंबरासिंग किस्सा हुआ है या नहीं तो कियारा आडवाणी ने हाथ खड़ा किया। यह देखते ही करण का रिएक्शन था - " तुम्हारे साथ?" कियारा आडवाणी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि यह जूही चावला की पार्टी का किस्सा है। मगर यह बात उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले की है।
शाहिद कपूर इस पर रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि फिर हमें इसमें दिलचस्पी नहीं है। कियारा आडवाणी जवाब में कहते हैं कि यह एक बॉलीवुड पार्टी का किस्सा है।
वह बताती हैं, "मैं काफी छोटी थी और इंडस्ट्री में नहीं आई थी। जूही चावला हमारी फैमिली की करीबी दोस्त है। 2010 में उनकी एक फिल्म हिट हुई थी जिसे अवार्ड भी मिला था। इस खुशी में उन्होंने पार्टी रखी थी और मुझे बुलाया था।
वह जानती थी कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं और एक्ट्रेस बनना चाहती हूं। इसलिए उन्होंने मुझे वहां बुलाया था। वहां डायरेक्टर सुजॉय घोष भी आए थे और जूही चाहती थी कि मैं उनसे बात करूं।
मैं पार्टी में सुजॉय सर के साथ खड़ी होकर बात कर रही थी। तभी उन्होंने अपना हाथ उठाया। मुझे ऐसा लगा कि शायद अब बातचीत खत्म हो गई है तो गले लगने और बाय कहने का टाइम है। इसलिए मैंने उन्हें गले लगा लिया। मगर एंब्रेसिंग बात यह है कि उन्होंने हाथ किसी को बुलाने के लिए हिलाया था।
जूही मैम मुझे इस तरह देख रही थी जैसे वह कहना चाहती हों कि यह लड़की क्या कर रही है। हालांकि अब सुजॉय सर को यह बात याद नहीं है जिसकी मैं शुक्रगुजार हूं। लेकिन वह पल बहुत अजीब और एंबारासिंग था।"
कियारा की इस स्टोरी को सुनकर शाहिद कपूर ने कहा कि यह स्वीट है। तो वही करण जौहर का रिएक्शन था किसे सुजॉय को गले लगाना नॉर्मल ओर ठीक था।