Ladybirds: एक स्कूल प्रोजेक्ट से भारत के पहले ऑल-गर्ल बैंड तक का सफर

70 के दशक में भारत का पहला ऑल-गर्ल बैंड लेडीबर्ड्स संगीत की दुनिया में क्रांति ले आया। फरीदा वकील और उनकी टीम ने समाज की धारणाओं को तोड़ते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Ladybirds

Photograph: (Vogue)

जब भी म्यूजिक बैंड की बात होती है, तो ज़्यादातर पुरुषों के बैंड का ही नाम सामने आता है। Backstreet Boys, Bombay Vikings और Euphoria जैसे बैंड्स ने अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला ऑल-गर्ल म्यूज़िक बैंड कौन था? बहुत से लोग मानते हैं कि यह VIVA था, लेकिन असल में Ladybirds नाम का बैंड 70 के दशक में भारतीय संगीत जगत में अपनी छाप छोड़ चुका था।

Advertisment

Ladybirds: एक स्कूल प्रोजेक्ट से भारत के पहले ऑल-गर्ल बैंड तक का सफर

Ladybirds की शुरुआत मुंबई के St. Joseph Convent, Bandra स्कूल में पढ़ने वाली Farida Vakil ने की थी। बैंड में उनके साथ तीन और लड़कियां थीं Merlyn, Zarina और Jenny। यह चारों सहेलियां स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान गाना गाने और म्यूज़िक बनाने का शौक रखती थीं। एक दिन जब उन्होंने साथ में गाना गाने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि उनकी आवाज़ों का तालमेल बेहद शानदार था। यहीं से Ladybirds की नींव पड़ी।

Farida Vakil इस बैंड की लीड गिटारिस्ट और वोकलिस्ट थीं। Merlyn ड्रमर थीं, Zarina रिदम प्लेयर थीं और Jenny बास गिटार बजाती थीं।

Advertisment

कैसे बना Ladybirds एक लोकप्रिय बैंड?

Ladybirds को आगे बढ़ाने में Farida Vakil के पिता का अहम योगदान था। उन्होंने बैंड के लिए गिग्स और कॉन्ट्रैक्ट्स दिलाने में मदद की। 70 के दशक में जब म्यूजिक इंडस्ट्री में महिला संगीतकारों के लिए ज्यादा मौके नहीं थे, तब Ladybirds ने एक नया इतिहास रच दिया।

Farida Vakil ने Vogue को दिए एक इंटरव्यू में बताया था,

Advertisment

"मेरी बहन एयरलाइन्स में काम करती थी और जब भी वह विदेश से लौटती, तो मेरे लिए म्यूजिक रिकॉर्ड्स लाती। मैंने छोटी उम्र से ही इंटरनेशनल म्यूजिक सुना, जिससे मेरा इंटरेस्ट और ज्यादा बढ़ गया।"

Ladybirds

Ladybirds का अंत और Farida Vakil का सफर

Advertisment

हालांकि, कुछ वर्षों बाद Ladybirds बैंड का सफर खत्म हो गया। इसके बाद Farida Vakil ने "The Riot Squad" नाम के एक और म्यूज़िक ग्रुप को जॉइन कर लिया, जहां उन्होंने 1973 तक परफॉर्म किया।

Ladybirds को भारतीय म्यूजिक हिस्ट्री में खास जगह दी गई है। "Standing By" नाम की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में इस बैंड का ज़िक्र किया गया है, जो भारत में इंटरनेशनल म्यूज़िक की यात्रा को दर्शाती है।

Ladybirds

Advertisment

भारत की संगीत विरासत में Ladybirds का योगदान

आज भले ही Ladybirds को बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बैंड भारत की संगीत संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा है। यह सिर्फ एक म्यूज़िकल ग्रुप नहीं था, बल्कि एक क्रांतिकारी कदम था, जिसने यह साबित किया कि लड़कियां भी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना सकती हैं।

Ladybirds ने उन सभी महिला म्यूज़िशियंस के लिए रास्ता तैयार किया, जो अपनी पहचान बनाना चाहती थीं। यह बैंड भले ही अब एक्टिव न हो, लेकिन इसकी कहानी भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा याद रखी जाएगी।

Advertisment

Image Credit: Vogue