Latest Releases On Voot: Voot पर देखें Doon Kaand जैसी हिट सीरीज

author-image
New Update

बहुत दिन हो गए और कोई चीज नहीं देखी है? क्या आप भी किसी जबरदस्त सुपरहिट सीरीज की तलाश में है जो आपके वक्त का सही इस्तेमाल कर सके। तो आप सही जगह आए हैं। यह सच है कि कभी-कभी रोज की दौड़ भाग से ब्रेक लेना चाहिए। ऐसी ब्रेक नहीं आप किताबे पढ़ सकते हैं, गाने सुन सकते हैं या फिर कोई मनपसंद सीरीज देख सकते हैं।

Advertisment

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सीरीज देखना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें कन्फ्यूजन होती है कि वह कौन सी सीरीज देखें। आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए voot पर आई लेटेस्ट सीरीज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इनका पहला एपिसोड देखते ही आप इनके दीवाने हो जाएंगे और पूरा देखे बिना रह नहीं पाएंगे।

Latest Releases On Voot -

1.NRI Haadsa Season 3

इस सीरीज के पहले ही 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। यह धमाकेदार सीरीज अपने तीसरे सीजन के साथ 10 अगस्त 2022 को पर्दे पर वापसी करने वाली है। यह एक सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम वेब सीरीज है जिसमें निशा और रूशद राणा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर प्रदीप राइट हैं।

2. Gone Game 2

यह सीरीज हाल ही में 20 जुलाई 2022 को voot पर रिलीज हुई है। एक बार हिट सीजन देने के बाद यह अपने दूसरे सीजन के साथ लोगों का दिल जीतने वापस आ गई है। यह भी एक सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम मरीज है जिसमें संजय कपूर और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा इसमें अर्जुन माथुर, श्रेया पिलगांवकर और लुबना सलीम ने काम किया है।

Advertisment

3. Doon Kaand

यह एक ड्रामा वेब सीरीज है जो 20 जून 2022 को रिलीज़ हुई थीं। इसमें मोहम्मद इकबाल खान ने एसएससी अरविंद रावत का किरदार निभाया है। अरविंद रावत देहरादून के ईमानदार पुलिस ऑफिसर और फैमिली मैन है। अरविंद के पुराने दुश्मन 10 साल बाद जेल से छूट जाते हैं जिन्हें अरविंद ने एक केस में जेल भेजा होता है। इनकी दुश्मनी आगे क्या मोड़ लेगी यह देखने के लिए आज ही पूरी सीरीज़ देखें।

4. Bandon mein tha dum

यह सीरीज 16 जून 2022 को रिलीज हुई थी। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है और इस कहानी के राइटर जिम्मी शेरगिल है। यह एक स्पोर्ट्स डॉक्युमेंट्री सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया मैच पर आधारित यह सीरीज आपका मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। अगर आंधी स्पोर्ट्स फिल्मों के दीवाने हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।

5. Cyber war

यह ड्रामा सीरीज 10 जून 2022 को रिलीज हुई थी। इसमें मोहित मलिक और सनाया ईरानी ने मुख्य किरदार निभाया है। सनाया ईरानी बड़े पर्दे पर आने से पहले टीवी सीरियल में काम किया करती थी। उन्होंने स्टारप्लस के प्रसिद्ध धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं मैं भी काम किया है।

Advertisment
entertainment