Advertisment

Liger Release Date: अनन्या की फिल्म लिगर कब और कहां होगी रिलीज़

author-image
New Update
koffee with karan ananya

लिगर एक भारतीय स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा मुख्य किरदार भूमिका में है। यह हिंदी और तेलुगु भाषा में शूट की गई है और जल्दी ही लोगों के दिलों को जीतने के लिए सिनेमा हॉल में आने वाली है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसका प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन और पूरी कनेक्ट कर रहे हैं।

Advertisment

लिगर रिलीज़ डेट

अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा की अनोखी और मजेदार केमिस्ट्री दर्शकों को पहली बार पर्दे पर देखने को मिलेगी। अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा के फैंस के अलावा भी दूसरे सभी लोग उनकी इस ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। पिछले कुछ वक्त से फिल्म के दोनों स्टार्स फिल्म का प्रमोशन में करने में व्यस्त हैं। यहां तक कि उन्होंने कॉफी विद करण सीजन 7 में भी आकर फिल्म लिगर का प्रमोशन किया।

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। इस इंतजार को खत्म करते हुए हम आपको बताना चाहते हैं एक बड़ी खबर। फिल्म लिगर की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है और यह 25 अगस्त 2022 को सिनेमा हॉल और थिएटर में रिलीज होने वाली है।

Advertisment

हालांकि फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा। 2021 में फिल्म का बचा हुआ हिस्सा भी शूट किया गया और फरवरी 2022 में फिल्म बनकर तैयार हो गई। अब जल्दी ही यह लोगों के दिलों पर राज करने के लिए सिनेमा हॉल में अपनी एंट्री करने वाली है।

लिगर की कास्ट

फिल्म में अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा रामा कृष्णा रॉनित रॉय अली मकरंद देशपांडे और माइक टायसन भी प्राइवेट रोल निभाते दिखेंगे। विजय देवराकोंडा इस फिल्म से हिंदी सिनेमा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह फिल्म में एक किकबॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं।

Advertisment

इस किरदार में खुद को फिट करने के लिए उन्होंने अपने बॉडी की पूरी ट्रांसफॉरमेशन कर ली। वह मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने के लिए थाईलैंड भी गए थे। जानवी कपूर के ऑफर को ठुकरा देने के बाद यह किरदार अनन्या पांडे को मिला और वह विजय की को एक्टर के रूप मे चुनी गई।

इस फिल्म में अमेरिकन किकबॉक्सर माइक टायसन ने भी अच्छा खासा कैमियो किया है। यह उनकी भारतीय सिनेमा की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2019 में ही कर दी गई थी। यह फिल्म लोगों को उत्साह से भर देगी। यह फिल्म एक खिलाड़ी की हिंसा और अत्याचार सहने से लेकर बॉक्सर बनने तक की अपनी जर्नी को दिखाती है।

बॉलीवुड
Advertisment