Film Releasing In August: अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update

अगस्त का महीन आचुका है और ऐसे में कई सारे फेस्टिवल्स भी आने वाले हैं। जिसका मतलब है ढेर सारी छुट्टियां। ऐसे में आप घूमने फिरने के साथ मूवी देखने का भी प्लान बना सकते हैं। बता दें कि अगस्त के महीने में ढेर सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में आपको आलिया से लेकर अक्षय जैसे कईं शानदार कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं अगस्त में कौन-कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है - 

Advertisment

Film Releasing In August: अगस्त में रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्मों की लिस्ट 

Darlings

डार्लिंग्स फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार था। इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजय वर्मा, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन हाउस और आलिया के प्रोडक्शन हाउस इंटरनल सनशाइन ने मिलकर किया है। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है। इस फिल्म में आपको आलिया का किरदार बहुत अलग देखने को मिलेगा। समयनिकलें और आलिया की जबरदस्त एक्टिंग का लुत्फ़ उठाएं फिल्म "डार्लिंग्स" में। 

Raksha Bandhan

Advertisment

अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी ब्रांड न्यू फिल्म के साथ हाज़िर हैं। फैंस और मेकर्स को अक्षय कुमार की रक्षा बंधन फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म का निर्देशन, डायरेक्टर आनंद एल राय ने किया है। वहीं इस फिल्म में आपको 4 बहनों और उसके भाई के कहानी देखने को मिलेगी। रक्षा बंधन फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अपने भाई के साथ इस फिल्म का मज़ा जरूर उठाएं। 

Liger

बॉलीवुड में विजय देवरकोंडा का होगा डेब्यू। विजय देवरकोंडा “लाइगर - वाट लगा देंगे” फिल्म से बॉलीवुड में अपना कमाल दिखाएंगे। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने किया है। 25 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में विजय के अलावा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। हाल ही में विजय एक्ट्रेस अनन्या पांडेय के साथ रियलिटी शो कॉफी विद करन में काउच शेयर करते हुए नज़र आये। 

Laal Singh Chaddha

करीना कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं। 11 अगस्त को रिलीज हो रही लाल सिंह चड्ढा फिल्म में फैंस को करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म मशहूर अंग्रेजी फिल्म "फॉरेस्ट गंप" का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में बढ़िया एक्टिंग के साथ-साथ लव, इमोशन्स और ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

Sita Ramam

Advertisment

टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब फिल्मों में भी अपनी पकड़ बना रहीं हैं। फिल्म "सीता रामम" में मृणाल लीड रोल में नजर आएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में दलकीर सलमान और रश्मिका मंदाना भी कमाल करते नजर आएंगे। "सीता रामम" एक एक्शन रोमांस फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है। यह एक बहुभाषीय फिल्म है जो हिंदी के साथ-साथ और भी भाषाओं में 5 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा यशोदा और दोबारा जैसी फिल्में भी अगस्त में ही रिलीज हो रही है।

Darlings