Advertisment

मिलिए बॉलीवुड की सिंगल मॉम्स से, दुनिया के लिए हैं इंस्पिरेशन

author-image
Swati Bundela
New Update

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की उन सिंगल मॉम्स के बारें में जिन्होंने रियल लाइफ इंस्पिरेशन का काम किया है। अकेले ही अपने बच्चे को पलना और सिंगल मॉम के सभी जिम्मेदारी निभाते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाये रखना इनके लिए आसान नहीं था। सिंगल मदरहुड के अपने संघर्ष हैं लेकिन यहां इंडस्ट्री की कुछ महिलाएं हैं जिन्होंने इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया है और हम निश्चित रूप से उनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं। उन्होंने यह साबित करते हुए अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच सफलतापूर्वक तालमेल बिठाया है कि सिंगल मदर होना एक बेहद कठिन लेकिन विशेष एहसास क्यों है।

Advertisment

बॉलीवुड की सिंगल मॉम्स 

1. सुष्मिता सेन 

सुष्मिता सेन 2 बेटियों की सिंगल मदर हैं। सुष्मिता ने महज 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी ओ गोद लिया था। उसके बाद 2010 में उन्होंने अपनी दूसरे बेटी अलीशा को गोद लिया। बहरहाल, सुष्मिता ने दोनों बच्चो को सिंगल मॉम की तरह बल्कि उससे बेहतर उनकी परवरिश के लिए काम कर रही हैं। सुष्मिता ने कुछ दिनों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था लेकिन अब वह कुछ कुछ काम कर रही हैं। 

Advertisment

2. पूनम ढिल्लन 

मिस इंडिया रह चुकी पूनम ढिल्लन भी एक सिंगल मदर हैं। पूनम ढिल्लन की शादी मशहूर निर्माता अशोक ठकेरिया से हुई थी। बाद में उनके अलग होने के बाद पूनम ढिल्लन ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की। हाल ही में एक इंटरव्यू में पूनम ढिल्लन ने अपने सिंगल मदर होने के कुछ चैलेंजेज और स्ट्रगल के बारें में बातें की। सिंगल मदर होने के नाते उनके लिए पालन-पोषण कैसा रहा, इस सवाल पर, उन्होंने कहा, “मैं तकनीकी रूप से सिंगल मदर हूं। लेकिन मेरे बच्चों को हमेशा अपने पिता का समर्थन मिला है।”

3.नीना गुप्ता

Advertisment

नीना गुप्ता का अफेयर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से था। दोनों ने शादी तो नहीं की, लेकिन नीना प्रेगनेंट जरूर हो गई थीं। इसके बाद भी विवियन ने नीना से शादी नहीं की और नीना ने अपनी प्रेगनेंसी जारी रखी और नीना ने बिना किसी की मदद के सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की। आज मसाबा का नाम बड़े डिजाइनर्स की लिस्ट में शुमार है। वह सिंगल मॉम होने की कठिनाइयों के बारे में भी खुलती है, इंडियन आइडल 11 के सेट पर अभिनेत्री ने कहा, “मेरे पिता ने मेरी बेटी की परवरिश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह विशेष रूप से मेरी मदद करने के लिए मुंबई चले गए। मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं उनका कितना आभारी हूं।” 

4.अमृता सिंह

सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं। सैफ से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों की परवरिश वह अकेली कर रही हैं। अपने बच्चों के लिए उन्होंने फिल्मों में काम से भी ब्रेक ले लिया था। सारा अली खान ने यह भी कहा कि वह अपनी मां को आदर्श मानती हैं और उनकी तरह बनना चाहती हैं। 

Bollywood actress सिंगल मदर्स
Advertisment