Advertisment

Award Winning Movies: बॉलीवुड की बेस्ट नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों की लिस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज़ होती हैं लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही फ़िल्में हमारे दिलोदिमाग पर अपनी छाप छोड़ पाती हैं। आज हम ऐसी ही फिल्मों की बात करेंगे जो बड़े परदे पर अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। हमने नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें बॉलीवुड के सभी ऐसे फिल्मों का जीकर है जो अपनी-अपनी पहचान के साथ राष्ट्रीय विजेता बने हैं-   

Advertisment

1. Chhichhore (2019)

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे एक फॅमिली कॉमेडी ड्रामा है। यह फिल्म इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ के ऊपर बनी है। साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म छिछोरे को 67वें राष्ट्रिय फिल्म समारोह में बेस्ट फीचर फिल्म के अवार्ड से नवाज़ा गया है। फिल्म में आत्महत्या कर रहे बच्चे को ज़िन्दगी के असल मायने सिखाये गए हैं। 

2. Andhadhun (2018)

Advertisment

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन साल 2018 में रिलीज़ हुई एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जिसे बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म आयुष्मान खुराना ने एक अंधे म्यूजिशियन का किरदार निभाया है। यह फिल्म ऐसे सस्पेंस से भरी है कि आपको फिल्म में ब्रेक लेने का मन भी नहीं करेगा। 

3. Newton (2017)

राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को 65वें राष्ट्रिय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। यह फिल्म एक भ्रष्ट सरकारी अफसर कि कहानी है जिसे नक्सली एरिया छत्तीसगढ़ में भेज दिया जाता है। वह उस क्षेत्र ने निष्पक्ष voting कैसे करता है पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। 

Advertisment

4. Neerja (2016)

बायोग्राफिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'नीरजा' जिसमे सोनम कपूर ने नीरजा का लीड रोल भी निभाया है 62वें राष्ट्रिय फिल्म समारोह में इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का ख़िताब जीता है। यह फिल्म नीरजा बनोट की बायोग्राफी पर आधारित है जिसमें एक हाईजैक flight से पैसेंजर्स को नीरजा ने कैसे बचाया, उस की कहानी बयां करता  है।  

5. Queen (2015)

साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'क़्वीन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमे रानी का रोल कंगना रनौत ने निभाया है। 62वें राष्ट्रिय फिल्म समारोह में इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 2 नेशनल अवार्ड जीता है। फिल्म क्वीन में कंगना के बेहतरीन अदाकारी को उनका सबसे उम्दा पेशकश माना गया है। 

फिल्मों की लिस्ट
Advertisment