Advertisment

Maja Ma Trailer: अबतक के अपने सबसे अलग किरदार में होगी माधुरी

maja maa

मजा मा का ट्रेलर हुआ रिलीज़  

Advertisment

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी पहली इंडियन ओरिजिनल फिल्म 'मजा मा' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में नजर आएगी। इसके साथ ही गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, सृष्टि श्रीवास्तव, बरखा सिंह, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्डा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। 

फिल्म को मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंदा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और आनंद तिवारी ते इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म दर्शकों के लिए 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर प्रीमियर होगी।

क्या है ट्रेलर में खास

Advertisment

यह फिल्म एक खुशदिल महिला पल्लवी पटेल (माधुरी दीक्षित) के जीवन पर आधारित है। वह पारिवारिक महिला है और अपने बेटे की नजरों में परफेक्ट मां है। ट्रेलर में पता चलता है कि पल्लवी की हंसती खेलती जिंदगी तब बिगड़ने लगती है जब उसके अतीत से जुड़ा एक वीडियो सबके सामने आ जाता है। उस कारण उसके बेटे की शादी में भी रुकावट आ जाती है। फिल्म पल्लवी द्वारा अपने लिए खड़े होने और अपने परिवार में आयी इस उथल-पुथल को सुलझाने पर आधारित है।

अलग होगा माधुरी का किरदार

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए माधुरी कहती है, "प्राइम वीडियो की पहली इंडियन अमेजन ओरिजिनल

फिल्म की हिस्सा बनकर में खुश हूं। इस फिल्म में मैं अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह किरदार खुद में बारीकियों को समेटे हुए काफी कॉम्प्लेक्स किरदार है। 

ऐसे प्रकार का किरदार मैंने पहले कभी नही निभाया है। एक माँ, एक पत्नी और समाज में योगदानकर्ता के रूप में यह किरदार काफी सहजता और खूबसूरती से बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठाता है। वह कई तरह के जज्बातों से गुजरती है जिसका उसकी और उसके परिवार की जिंदगी पर गहरा असर हो सकता है।"

फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी कहते हैं, "इस फिल्म में एक बहुत ही फ्ले᠎̮क्सब्ल कास्ट है जो शानदार और खूबसूरती से अपने किरदारो में जान डालती है। यह एक साथ दर्शकों की भावनाओं को खींचेगा और उन्हें हंसाएगा भघ। मजा मा का प्राइम वीडियो प्रीमियर से मैं बहुत खुश हूं। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा देखे जा रहे भारतीय कंटेंट को देखना अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक है।”

#maja ma trailer #madhuri dixit
Advertisment