/hindi/media/post_banners/xjI2Y5fLcU3ZNMCVmZ5T.jpg)
इस फिल्म की कास्ट में सोनू सूद भी हैं और यह एक कवी चाँद बरदाई का रोल कर रहे हैं। इन्होंने ब्रजभाषा और पृथ्वीराज रासो की कहानी थी। इस फिल्म में मानुषी चिल्लर भी है और पृथ्वीराज इनकी डेब्यू फिल्म है। इस में यह पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के रोल में हैं।
पृथ्वीराज की तीन पत्नियां थीं इन में से एक संयोगिता थीं। यह राजा जैचंद की बेटी थी जो कि कन्नौज के राजा थे। फिल्म में सपोर्टिंग रोल में मानव विज मोहम्मद घोरी के रोल में, आशुतोष राणा जयचंद्र के रोल में, ललित तिवारी अनंगपाल तोमर के रोल एम् और गोविन्द पांडेय पजवन के रोल में हैं।
इससे पहले यह फिल्म 13 नवंबर 2020 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना काल के कारण से यह पोस्टपोन होती गयी थी। अब फिल्म फाइनली 3 जून को इसी साल रिलीज़ कर दी जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।
वैसे तो पृथ्वीराज चौहान ने भारत के लिए कई युद्ध लाडे लेकिन फिल्म में एक खास युद्ध के बारे में बताया गया है जो कि इन्होंने मुहम्मद घोरी से लड़ा था घुरिद डायनेस्टी के।
आज 9 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ भी कर दिया गया है। ट्रेलर में मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर संयोगिता के रोल में दिखीं जो पृथ्वीराज चौहान के प्यार में डूबी होती हैं। ट्रेलर के एक सीन में संयोगिता से पूंछा जाता है तुम्हारा पृथ्वी से क्या रिश्ता है तो वो कहती हैं जो रिश्ता गंगा और पवित्रता का है, जो रिश्ता पानी और प्यास का है, जो रिश्ता सांस और जीवन का है।
अक्षय ट्रेलर में मुहम्मद घोरी से लड़ते हुए दिखे जो कि दिल्ली पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। ट्रेलर की शुरुवात में कहा जाता है कि राजा रिश्ते से नहीं काबिलियत से बनते हैं। इस ट्रेलर में फिल्म के कुछ खास खास किरदार भी दिखाए गए। अक्षय सीन में कहते हैं कि मैं अपनी जान के बदले किसी को भारत की एक मुट्ठी मिट्टी भी नहीं दूंगा। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया है और इसका ट्रेलर भी सभी को बहुत पसंद आया है।