Mona Singh Birthday Special: जस्सी से लेकर ओटीटी क्वीन बनने तक का सफर, 18 महीने तक छुपानी पड़ी अपनी असली पहचान!

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मशहूर एक्ट्रेस मौना सिंह आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। चंडीगढ़ में जन्मी मौना ने टीवी, बॉलीवुड मूवीज़ और ओटीटी तीनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अलग और मजबूत पहचान बनाई है।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
Mona Singh Birthday Special

Instagram

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मशहूर एक्ट्रेस मौना सिंह आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। चंडीगढ़ में जन्मी मौना ने टीवी, बॉलीवुड मूवीज़ और ओटीटी तीनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अलग और मजबूत पहचान बनाई है।

Advertisment

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके इस सफर की शुरुआत इतनी आसान नहीं रही। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें 18 महीनों तक अपनी असली पहचान छुपानी पड़ी थी। यहाँ तक कि उन्हें अपना घर छोड़कर होटल में रहना पड़ा था।

Mona Singh Birthday Special: जस्सी से ओटीटी क्वीन बनने तक का सफर, 18 महीने तक छुपानी पड़ी अपनी असली पहचान

करियर की शुरुआत

मौना सिंह का करियर 2003 में टीवी से शुरू हुआ, जब उन्होंने टीवी सीरियल ‘Jassi Jaissi Koi Nahin’ में जस्सी वालिया का रोल निभाया। यह शो उस दौर का सबसे चर्चित शो रहा, क्योंकि जस्सी का करैक्टर बाकी सभी ग्लैमरस टीवी एक्ट्रेसेस से एकदम अलग था।

Advertisment

जस्सी एक ऐसी लड़की का किरदार था, जिसके मोटे चश्मे, ब्रेसेस, सादे पहनावे और अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

18 महीने तक पहचान छिपाकर रहना पड़ा था होटल

मौना सिंह के पहले शो में जस्सी के करैक्टर के पीछे एक बड़ा सीक्रेट छुपा था। मौना को शो शुरू होने से पहले 18 महीने तक अपनी पहचान छिपाकर रखनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन टीम चाहती थी कि जस्सी का चेहरा किसी को पता न चले, ताकि जब शो ऑन-एयर हो, तो दर्शकों को सचमुच सरप्राइज़ मिले। इस वजह से मौना को पब्लिक अपीयरेंस, पार्टियों और मीडिया इंटरव्यू से पूरी तरह दूर रखा गया। यहां तक कि उन्होंने अपने परिवार से भी कहा कि वे किसी को न बताएं कि वो “जस्सी” हैं।

इतना ही नहीं, शूटिंग के दौरान उनकी पहचान गुप्त रहे इसलिए उन्हें कुछ महीनों तक होटल में रहना पड़ा, ताकि किसी को उनके किरदार या शो की कहानी का अंदाज़ा न लगे। मौना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फेज़ उनके लिए बेहद मुश्किल था—वो घर से दूर थीं, लेकिन अपने सपनों के बहुत करीब भी।

Advertisment

बॉलीवुड और ओटीटी में सफलता

जस्सी की सक्सेस के बाद मौना सिंह रातोंरात स्टार बन गईं। आगे चलकर उन्होंने ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ जैसे शोज़ भी किए और पहला सीजन भी जीता। यही से उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज़ की ओर कदम बढ़ाया।

बॉलीवुड में उन्होंने ‘3 Idiots’, ‘Yeh Meri Family’, ‘Made in Heaven’ और ‘Kaala Paani’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने एक्टिंग स्किल्स को खूब सराहा। खासकर ‘Made in Heaven’ में उनके किरदार को दर्शकों और आलोचकों ने बहुत पसंद किया।

सादगी ही बनी महिलाओं के लिए प्रेरणा

आज भी मौना सिंह एक सिंपल लाइफ जीती हैं। उनकी सादगी, सेल्फ कॉन्फिडेंस और दमदार कैरेक्टर्स के लिए जानी जाती हैं। अपनी सफलता से उन्होंने साबित किया कि टैलेंट को किसी ग्लैमरस लुक की ज़रूरत नहीं होती, बस मेहनत और सच्चाई से निभाया गया किरदार ही दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ देता है। उनकी सादगी, आत्मविश्वास और शानदार अभिनय उन्हें आज टीवी और ओटीटी की क्वीन बनाते हैं।

Advertisment