Movie Plan A Plan B Trailer: तम्मना भाटिया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update
Plan A Plan B trailer released

रितेश और तम्मना की पहली फिल्म जिसमे वो लीड रोल कर रहे है और फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है|
रितेश देशमुख और तम्मना भाटिया की फिल्म प्लान ऐ और प्लान बी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह रोमांटिक कॉमेडी मूवी ओटीटी  प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। यह पहली बार होगा कि किसी मूवी में रितेश और तमन्ना साथ में नजर आएंगे। मूवी का ट्रेलर काफी रोमांचिक है। दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Advertisment

मूवी का ट्रेलर मजेदार

ट्रेलर कि शुरआत एक बिजनेस प्रपोजल प्लान ऐ 'शादी' और प्लान बी 'तलाक' से  शुरू होती है। ट्रेलर  में निराली वोहरा जो के रिश्ते करवाने वाली है और कोस्टी तलाक करवाता  है। इन  दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती। निराली जो लोगों को एक दूसरे से मिलवाती हैं उनकी शादी करवाती है पर उसकी खुद शादी नहीं हो रही है।  उसकी माँ उसकी शादी के पीछे पड़ऻ होती है। 

ट्रेलर मुख्य रूप से निराली और कोस्टी के इर्द गिर्द घूमती हैं कि कैसे दो लोग  जिनकी एक दूसरे से बनती नहीं है फिर भी वो कैसे प्यार  में पढ़ जाते हैं। में यह दिखाया गया के एक कैसे मैचमेकर और डाइवोर्स लॉयर एक दुसरे के प्यार में पढ़ जाते हैं।

कब हो रही मूवी रिलीज़

प्लान ऐ प्लान बी मूवी 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पे रिलीज़ हो रही है। तम्मना का कहना के उसे यह फिल्म करके बहुत मज़ा आया। तम्मना और रितेश इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ कुशा कपिला और पूनम ढिल्लों भी नजर आएँगे।

Advertisment
Tamanna Bhatia Movie Plan A Plan B Trailer