Advertisment

Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी की ये 4 फिल्म ज़रूर देखें

तृप्ति डिमरी ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की वजह से और उनकी काफी तारीफ भी हुई।आइए जानें तृप्ति की वो 4 फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
tripti.png

Image Credit- IMDb

Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से है जो बहुत समय से स्ट्रगल कर रही है और उनके बस एक रोल ने जिंदगी पलट कर रख दी। जी हां, तृप्ति डिमरी ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की वजह से इस फिल्म में उनके सपोर्टिंग रोल की वजह से उनकी काफी तारीफ भी हुई। तृप्ति उत्तराखंड की रहने वाली है और इन्होंने अपने करियर की शुरुवात 2017 में आई कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज से की और फिर अगली ही फिल्म में लीड का रोल अदा किया। आइए जानें तृप्ति की वो 4 फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

Advertisment

तृप्ति डिमरी की ये 4 फिल्म ज़रूर देखें

लैला मजनू

ये एक भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक साजिद अली हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी थे। फिल्म की कहानी प्रेम के मधुर और अनियमित स्वरूप को दर्शाती है, जिसे भारतीय साहित्य में इसे कहानी के रूप में जाना जाता है। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के कश्मीर के मनमोहन स्थलों पर आधारित है। "लैला मजनू" में संगीत भी बहुत जरूरी है और फिल्म के संगीत दिलचस्प और मनमोहक हैं। फिल्म ने एक प्यार और पागलपन की अद्वितीय कहानी को बहुत ही अच्छी तरह से पेश किया है।

Advertisment

बुलबुल

"बुलबुल" एक भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है जो 2020 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक अन्विता दत्त हैं। फिल्म का उत्तराखंड के पहाड़ों पर आधारित है। "बुलबुल" एक डार्क फैंटेसी फिल्म है जो पुरानी देहली में दो दशकों के बीच बसती है। फिल्म की कहानी केंद्रित है एक लड़की बुलबुल पर, जो कि अपने समय के लोगों की संख्या के अनुसार एक विलक्षण और साहसिक है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस और पाउली दाम जैसे कलाकार हैं। फिल्म ने समाज में स्त्री की स्थिति, प्रेम, और अधिकार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है।

कला

Advertisment

ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म का निर्देशक अन्विता दत्त ने किया हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी, बाबिल खान, स्वस्तिका मुखर्जी और वरुण ग्रोवर नजर आते है। ये एक म्यूजिकल थ्रिलर है, इसकी कहानी काफी अलग है और ये कहानी केवल तृप्ति डिमरी के इर्द गिर्द घूमती है। इसके दर्शाया है एक मां के बारे में की कैसे उसे अपनी सगी बेटी से ज्यादा गुरुद्वारे से उठा कर लाए गवैये से प्यार था। मां से कला हुनर नही पा सकी पर मौके हाथ से न जानें देना सीख गई। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये वहा मौजूद है।

एनिमल

एनिमल 2023 में रिलीज हुई काफी मशहूर फिल्म है। ये फिल्म इतनी मशहूर है की आज भी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इसकी मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका, बॉबी देओल और सपोर्टिंग रोल के तौर पर फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आई। रशमिका भी असल में उनके आगे फीकी पड़ गई, ये एक क्राइम एक्शन फिल्म है। कहानी कुछ इस तरह है की एक बेटा कैसे अपने बाप के प्यार के लिए बचपन से तरसता आया है और अपने पापा से बहुत प्यार करता है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

बॉलीवुड Tripti Dimri
Advertisment