Tara Sutaria Movies: जरूर देखें तारा सुतारिया की ये 4 खास मूवीज

तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुवात डिज्नी के शो से करी, अपनी पहचान बनाई और आज सफलता के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में नज़र आती है। जानें तारा सुतारिया की वो 4 खास मूवी जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
tara).png

(Image Source- Instagram)

Tara Sutaria Movies: तारा सुतारिया ने डिज्नी शो बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, ओए जस्सी और द सूट लाइफ ऑफ कारण एंड कबीर से अपने करियर की शुरुवात करी थी हालांकि बॉलीवुड में ही उन्हें ज्यादा पहचान मिली। फिल्मों की लिस्ट भले ही छोटी हो लेकिन तारा सुतारिया ने अपने अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं। आइये जानें तारा की वो 4 खास मूवी जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

Tara Sutaria Movies: जरूर देखें तारा सुतारिया की ये 4 खास मूवीज

अपूर्वा

Advertisment

ये फिल्म अपनी ताकत और बुद्धि का भरोसा करते हुए एक खतरनाक रात को पार करने वाली एक लड़की की कहानी है, इस फिल्म में तारा के साथ अभिषेक बनर्जी और धैर्य करवा नजर आते हैं। फिल्म काफी मनोरंजक कहानी को उजागर करती है। ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटसार पर देख सकते हैं।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया दोनों का ही डेब्यू हुआ था। इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी पहचान मिली थी, इसमें टाइगर श्रॉफ और आदित्य सील भी मौजूद हैं। ये 2019 में रिलीज़ हुई थी 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का स्टैंडलोंन सीक्वल के रूप में काम करती है। आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

मरजावां 

2019 में रिलीज़ हुई मरजावा फिल्म से तारा सुतारिया काफी सुर्खियों में आई थी। ये एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, इसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह भी मौजूद है। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

तड़प

Advertisment

तड़प 2021 में रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म में तारा के साथ आहान शेट्टी भी है। ये एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो की तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। फिल्म के साथ गाने भी लाजवाब है, आप इसे डिज्नी+होस्टार पर देख सकते हैं।

बॉलीवुड Tara Sutaria Movies