Yami Gautam Movies: यामी गौतम की ये 5 मूवी ज़रूर देखें

यामी गौतम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है, टीवी सीरियल से करियर की शुरुवात करी, फिर कामयाबी हासिल करती गई और पीछे कभी मूड कर नही देखा। आइये आज यामी की कुछ बेहतरीन मूवी के बारे में बताएं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
yami.png

(Image Source- Instagram)

Yami Gautam Movies:यामी गौतम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है, यामी गौतम ने चांद के पार टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। फिर साउथ का रुख लिया, लेकिन बॉलीवुड में साल 2012 में आई कॉमेडी फिल्म विक्की डोनर से पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार कई फिल्मों में नज़र आई। आइये आज यामी की कुछ बेहतरीन मूवी के बारे में बताएं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

यामी गौतम की ये 5 मूवी ज़रूर देखें

आर्टिकल 370

Advertisment

ये फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज़ हुई है और इन दिनों यामी गौतम इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में भी है उनके एक्टिंग स्किल्स को लेकर। वही ये फिल्म चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक स्पीच में इसका जिक्र किया और कहा की इससे लोगों को सही जानकारी मिलने में मदद होगी, ये आपको ज़रूर देखनी चाहिए।

चोर निकल के भागा

ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई, इसमें यामी के साथ सनी कौशल भी नजर आते हैं। इसको डायरेक्ट अजय सिंह ने किया था और ये डकैती पर बेस्ड एक थ्रिलर फिल्म हैं। जबरदस्त हिट ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद है इस फिल्म के सेकंड हाफ में आपको यामी की बेहतरीन एक्टिंग देखने का मौका मिलेगा।

दसवीं

दसवीं साल 2022 में रिलीज़ हुई थी ये एक सोशल कॉमेडी मूवी है, इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। इस में यामी के साथ अभिषेक बच्चन और निमरत कौर भी नज़र हैं ये फिल्म काफी इंटरस्टिंग है और इसमें यामी ने एक आईपीएस ऑफिसर का दमदार रोल निभाया है।

ए थर्सडे

Advertisment

साल 2022 में रिलीज़ हुई और इसमें यामी के साथ आपको डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया, करणवीर शर्मा, अतुल कुलकर्णी भी नज़र आयेंगे। ये एक थ्रिलर मूवी हैं। कहानी एक स्कूल टीचर के आस पास घूमती है, जिसमें वो 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं और मांग क्या रखती है? इसके लिए तो आपको मूवी देखनी ही पड़ेगी।

लॉस्ट

यामी गौतम इस फिल्म की जान हैं पूरी फिल्म उन्हीं के कंधो पर है ये 2022 में रिलीज़ हुई थी इसमें यामी के साथ पंकज कपूर, राहुल खन्ना भी नजर आते हैं। ये एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म है, फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद है आप आसानी से देख सकते हैं।

Yami Gautam Movies