जरूर देखे ये OTT वेब सीरीज जो दिखाती हैं महिलाओं के जज्बे की कहानी

ये वेब सीरीज़ दिखाती हैं कि महिलाएँ सिर्फ़ हालात से लड़ती ही नहीं है, बल्कि उन्हें बदलने की ताक़त भी रखती हैं। ये कहानियाँ उन महिलाओ की है जो अपनी आइडेंटिटी और ड्रीम्स के लिए स्टैंड लेती है।

author-image
Dimpy Bhatt
New Update
Must watch these OTT web series which show the story of women spirit

Photograph: (IMDb)

आज की OTT दुनिया सिर्फ़ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के पर्सपेक्टिव, स्ट्रगल और करेज को भी हाईलाइट कर रही है। ऐसी कई वेब सीरीज़ हैं, जो यह दिखाती हैं कि महिलाएँ सिर्फ़ हालात से लड़ती ही नहीं है, बल्कि उन्हें बदलने की ताक़त भी रखती हैं ये कहानियाँ हर उस महिला से जुड़ती हैं, जो अपनी आइडेंटिटी, ड्रीम्स और सेल्फ रेस्पेक्ट के लिए स्टैंड लेती है।

Advertisment

जरूर देखे ये OTT वेब सीरीज जो दिखाती हैं महिलाओं के जज्बे की कहानी

1.मेड इन हेवन

इस सीरीज़ में महिला करैक्टर के ज़रिए शादी, सोसाइटी और रिलेशनशिप की रेअलिटीज़ दिखाई गई है। चाहे तारा कीआइडेंटिटी की लड़ाई हो या दूसरी महिलाओं की चुपचाप झेली गई तकलीफ़ें—यह शो बताता है कि ग्लैमर के पीछे छुपा सच कितना गहरा हो सकता है।

2. बॉम्बे बेगम्स

यह सीरीज़ अलग-अलग ऐज और बैकग्राउंड की महिलाओं की लाइफ को दिखाती है। करियर, रिश्ते, माँ बनने का दबाव और अपनी आइडेंटिटी की तलाश—इन सभी इशू को बहुत ईमानदारी से पेश किया गया है। ये सीरीज़ बताती है कि हर महिला की लड़ाई अलग होती है, लेकिन जज़्बा सबका एक जैसा होता है।

3. दिल्ली क्राइम

यह सीरीज़ सिर्फ़ एक क्राइम स्टोरी नहीं है, बल्कि महिला लीडरशिप का पावरफुल एक्साम्प्ले पेश करती है। एक महिला करैक्टर को पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है। ये करैक्टर यह साबित करता है कि डिफिकल्ट सिचुएशन में भी महिलाएँ किस तरह रेस्पॉन्सिबिल्टी और सेंसिटिविटी के साथ डिसिशन लेती हैं। यह सीरीज़ महिलाओं की प्रोफेशनल स्ट्रेंथ और इमोशनल बैलेंस दोनों को खूबसूरती से दिखाती है।

Advertisment

4. फोर मोर शॉट्स प्लीज! 

चार अलग-अलग बैकग्राउंड की महिलाओं की यह कहानी दोस्ती, करियर, प्यार और खुद को समझने की जर्नी दिखाती है। यह सीरीज़ बताती है कि महिलाओं के ड्रीम्स, कन्फ्यूज़न और डिसिशन भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने किसी और के। यह खुलकर अपनी लाइफ जीने का मैसेज देती है।

5. आर्या 

आर्या की कहानी एक ऐसी महिला की है जो हालात के आगे झुकने के बजाय उनसे लड़ना चुनती है। परिवार की रिस्पांसिबिलिटी और डेंजरस हालात के बीच वह खुद को मज़बूत बनाती है। यह सीरीज़ दिखाती है कि जब बात अपने बच्चों और ज़ल्द रेस्पेक्ट की हो, तो एक महिला किसी से कमज़ोर नहीं होती।

6. सास बहू और फ्लेमिंगो

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया ऐसी सास का रोल प्ले कर रही हैं, जहां वो अपनी दो बहुओं और एक बेटी के साथ मिलकर ड्रग सिंडिकेट चलाती हैं। यह वेब सीरीज पूरी तरह से वुमेन सेंट्रिक है, जिसमें महिलाओं के करैक्टर को बहुत अच्छे से पेश किया गया है।

Advertisment
OTT वेब सीरीज