Advertisment

Nach Baliye 10: दो साल बाद छोटे परदे पर Nach Baliye की होने वापसी

सेलिब्रिटी डांस शो "नाच बलिये" दो साल बाद अपनी वापसी छोटे परदे पर करने जा रहा है। शो के ऑनएयर होने से पहले ही शो के कंटेस्टेंट्स की गेस लिस्ट लोगों में फ़ैल रही है। बताया जा रहा है कि इस साल "नाच बलिये" में शहनाज़ गिल, मोहसिन खान और अनुपमा शो की रूपाली गांगुली को एप्रोच किया गया है। हालाँकि अभी किसी भी बात पर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। शो की शुरुआत मिड अक्टूबर में होगी। पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को प्रोड्यूस करेंगे।  

Advertisment

Nach Baliye 10: दो साल बाद छोटे परदे पर शो की होने जा रही वापसी 

इन कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने 

'नच बलिए 10' में इस बार कई बेहतरीन सितारे देखने को मिलेंगे। खबरें है कि शो के लिए शहनाज गिल, प्रतीक सहजपाल, मोहसीन खान और 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को अप्रोच किया गया है। ये सभी सितारे शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसकी जानकारी सामने आने के बाद से ही फैन भी काफी एक्साइटेड हैं।  सूत्रों के मुताबिक, रियलिटी टीवी शो का 10वां सीजन अक्टूबर के मध्य से प्रसारित होगा और इसे करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और वैभवी मर्चेंट जज कर सकते हैं।

Advertisment

फाइनल हो चुकी है स्क्रिप्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी हैं। एक महीने तक चर्चा करने के बाद स्क्रिप्ट को मेकर्स ने अप्रूव कर दिया है। इस साल शो में काफी कुछ देखने को मिलने की उम्मीद है। यह पहली बार होगा कि सेलिब्रिटी अपने फैन के साथ आएंगे और मुकाबला करेंगे। पहले ऑडिशन लिए जाएंगे और उसके बाद चुने हुए फैंस को सेलिब्रिटी की ओर से कोई टास्क दिया जाएगा। जो भी उसे जीत लेगा, उसे सबसे बड़ा फैन चुना जाएगा और वह शो में हिस्सा लेगा।

प्रिंस नरूला और युविका कर सकते हैं होस्ट 

'नच बलिए 9' को रवीना टंडन और अहमद खान ने जज किया था। वहीं, मनीष पॉल और वालुस्चा डिसूजा ने शो को होस्ट किया था।बता दें की "नाच बलिये" का सीजन 9 असल में 2019 में आया था। 2019 के सीजन की ट्रॉफी पर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने कब्जा जमाया था। 

सीजन 9 में कई सेलिब्रिटी ने अपने एक्स के साथ भी हिस्सा लिया था। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, पिछले सीज़न के विजेता प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को शो की मेजबानी करते देखा जा सकता है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया की सलमान खान चाहते थे कि होस्ट की जगह एक लोकप्रिय जोड़ी बने। उन्होंने पहले कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से भी संपर्क किया था, लेकिन सौदा नहीं हो सका, तभी उन्होंने युविका को फाइनल करने का फैसला किया। 

#नच बलिए
Advertisment