Netflix की नयी कॉमेडी वेब सीरीज 'Maamla Legal Hai' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

Netflix अपने इतने सीरियस थ्रिलर मूवीज और वेब सीरीज के स्ट्रीक को तोड़ते हुए ला रहा है एक नया कॉमेडी कोर्टरूम वेब सीरीज "Maamla Legal Hai" जो कि 1 मार्च को होगा रिलीज़।

author-image
Ayushi Jha
New Update
maamla legal hai

(Image source: YouTube)

Netflix New Comedy Web Series Maamla Legal Hai Trailer Out: Netflix अपने इतने सीरियस थ्रिलर मूवीज और वेब सीरीज के स्ट्रीक को तोड़ते हुए ला रहा है एक नया कॉमेडी कोर्टरूम वेब सीरीज "Maamla Legal Hai" जो कि 1 मार्च को होगा रिलीज़। इसकी कास्ट में हमें ज़रूरी किरदार निभाते हुए दिखेंग रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार। डायरेक्टर राहुल पांडे द्वारा बनायीं गयी इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को हुआ यूट्यूब और सोशल मीडिया पर रिलीज़ जिसे देख कर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

Netflix की नयी कॉमेडी वेब सीरीज 'Maamla Legal Hai' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ 

Advertisment

गज़ब की कॉमिक टाइमिंग के साथ, रवि किशन का किरदार मूवी की जान लग रहा है। कोर्टरूम के ठहाके लगा कर सुनने वाले हियरिंग की झलक हमें देखने को मिलती है ट्रेलर में जिसमे एक सीन में एक गालियां देने वाले तोते पर चल रहा होता है मुकदमा। ट्रेलर में जबरदस्त पंच लाइन्स और डायलॉग्स का भी झकल हमें देखने को मिलता है जिससे सीरीज की कॉमेडी इंटेंसिटी का अनुमान लगा सकते हैं। 

यह 8 एपिसोड की सीरीज के ट्रेलर को देख कर दर्शकों की वाह वाही नहीं रुक रही। कुछ का कहना है कि यह "नेटफ्लिक्स का अपना जॉली LLB होगा, बस थोड़ा और कॉमेडी के साथ।" फैंस नेटफ्लिक्स के इस सीरीज से बहुत आस लगा कर बैठे हैं एक अच्छी कॉमेडी देखने को। शो में मशहूर टीवी शो "Suits" का भी ज़िकर किया गया है जो कि एक बहुत ही जाना माना अमेरिकन लीगल टीवी ड्रामा है जिसके किरदार डोना पॉलसें का रेफेरेंस दिया गया है। 

शो में हमें एक और बहुत जाना पहचाना चेहरा देखने को मिल रहा है जो की हाल ही में अपने बहुत उम्दा रोल के लिए प्रसीद्ध हुए और वो हैं 12th फ़ैल के प्रीतम पांडे उर्फ़ आनंद वी जोशी। अपने एक्टिंग स्किल्स और गुड लुक्स के लिए भी, फैंस उनके परफॉरमेंस को देखने के लिए उत्सुक हैं। 

Advertisment

पोषम पा पिक्चर्स द्वारा प्रोडूसेड यह शो के समीर सक्सेना शो रनर और राहुल पांडे निर्देशक यानि के डायरेक्टर हैं जो कि नेटफ्लिक्स पर हो रही है रिलीज़ 1 मार्च से।

Netflix नेटफ्लिक्स maamla legal hai