Panchayat Season 4 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, चुनावी रंग में रंगा फुलेरा गांव

पंचायत सीजन 4 का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार को प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज का टीजर जारी किया। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Panchayat Season 4

Photograph: (IMDb)

Panchayat Season 4: फैंस के प्यार और जबरदस्त डिमांड के चलते पंचायत सीज़न 4 की रिलीज़ डेट अब पहले कर दी गई है। पहले यह 2 जुलाई को आने वाला था, लेकिन अब यह 24 जून 2025 को Prime Video पर स्ट्रीम होगा। इस फैसले के पीछे लगभग 6.5 मिलियन लोगों की वोटिंग का बड़ा हाथ रहा।

Advertisment

Panchayat Season 4 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, चुनावी रंग में रंगा फुलेरा गांव

ट्रेलर में दिखी फुलेरा की सियासी लड़ाई, मनजू देवी बनाम क्रांति देवी

ट्रेलर की शुरुआत होती है गांव की राजनीति से, जहाँ इस बार चुनाव का रंग पूरे फुलेरा पर चढ़ चुका है। नीना गुप्ता द्वारा निभाई गई मनजू देवी और सुनिता राजवार की क्रांति देवी के बीच प्रधान बनने की जंग चल रही है। दोनों पक्षों की रैलियाँ, नारों की गूंज और रणनीतियाँ देखकर लगता है जैसे गांव में मिनी-लोकसभा चुनाव हो रहा हो।

सचिव जी की मुश्किलें और बनराकस की चालाकी

Advertisment

जीतेंद्र कुमार उर्फ सचिव जी इस बार भी बीच के मैदान में फंसे नजर आ रहे हैं। कभी रैली में घसीटे जा रहे हैं, तो कभी समोसे की चटनी का हिसाब लगाते। वहीं बनराकस (अशोक पाठक) की चालाकियाँ, शब्दों का खेल और तंज, इस सीज़न की ह्यूमर डोज़ को और गहरा बनाते हैं।

रिंकी और सचिव जी की कहानी में नया मोड़?

फैंस को सबसे ज़्यादा इंतज़ार रहता है रिंकी और सचिव जी की कहानी का। ट्रेलर में दोनों के बीच की झलकें एक बार फिर दिल को छूने वाली हैं। क्या इस बार रिश्ते में कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे? इसका जवाब पूरे सीज़न में छुपा है।

Panchayat Season 4 का टीजर हुआ जारी, प्रधान जी और भूषण के बीच होगा चुनाव

Advertisment

हिंदी विलेज ड्रामा सीरीज 'पंचायत' का मेर्क्स की ओर से टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को मुंबई में आयोजित WAVES Summit 2025 में लॉन्च किया गया। इस बार फुलेरा गांव में प्रधान जी और भूषण के बीच पंचायती इलेक्शन होने जा रहा है, जिसके चलते आपको राजनीतिक ड्रामा, हास्य और ग्रामीण जीवन का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

कास्ट और करू के बारे में जानें

इस सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं, जबकि लेखन चंदन कुमार ने किया है। सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, अशोक पाठक, सांविका, पंकज झा, राजेश जैस, विश्वपति सरकार और आसिफ खान जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

द मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग

Advertisment

भारत सरकार द्वारा मुंबई में WAVES समिट का आयोजन किया गया, जो इसका पहला संस्करण था। यह समिट 1 मई से 4 मई तक चला, जिसमें "द मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग" पर एक पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया। इस डिस्कशन के अंत में पंचायत सीजन 4 का टीजर लॉन्च किया गया। पैनल डिस्कशन के होस्ट मनीष मेनघानी रहें। इस चर्चा में पंचायत के मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार शामिल थे। इसके अलावा, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने पंचायत सीरीज के निर्माण, इसकी कहानी और इससे जुड़े अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया।

Panchayat