/hindi/media/media_files/24TMfCH9cqwF1Wi7Amaa.png)
Phir Aayi Haseen Dillruba Trailer Release: 2021 की हिट फिल्म हसीन दिलरुबा की सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर आज यानी कि 25 जुलाई को रिलीज़ किया गया। 2 मिनट का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी, जिसमें दर्शकों को रानी (तापसी पन्नू) और उनके पति रिशु (विक्रांत मैसी) से फिर से मिलवाया गया। उनके पिछले कामों के नतीजे सामने आने लगते हैं, जिसमें नई जटिलताएँ हैं और सनी कौशल के रूप में एक नया चेहरा सामने आता है। फिल्म की कहानी पहले से कहीं अधिक दिलचस्प होने वाली है।
फिर आई हसीन दिलरुबा: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत रानी के इस कबूलनामे से होती है कि उसने और रिशु ने प्यार के लिए बहुत कुछ किया है। रिशु, सीमाएँ तय करते हुए, उससे कहता है कि जब तक उनके बीच कोई तीसरा व्यक्ति नहीं है, वह उसकी हर बात मान लेगा। लेकिन सनी कौशल के किरदार अभिमन्यु के सीन में आने से हालात बदलने लगते हैं। वह रानी को मिलता है और उसे मूवी डेट पर चलने के लिए कहता है और उनका रिश्ता जल्दी ही आगे बढ़ने लगता है।
जब रिशु को रानी के नए अफेयर के बारे में पता चलता है, तो कहानी अलग मोड़ के साथ और भी उलझ जाती है, कई अलग-अलग दृश्य कहानी में और भी सस्पेंस लेकर आता है। जिसके बाद रानी एक लाइन को दोहराती है कि वो प्यार ही क्या जिसमें पागलपन ना हो, ट्रेलर एक आश्चर्यजनक मोड़ के साथ खत्म होता है, जिसमें जिमी शेरगिल की एंट्री दिखाई जाती है। जो खुद को नील के चाचा के रूप में पेश करते हुए कहते हैं कि उसके कुछ निजी सवाल हैं जिनका जवाब देने की ज़रूरत है, जिससे कहानी में एक और रहस्य जुड़ जाता है।
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की यह नेटफ्लिक्स ड्रामा फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा वापसी करने के लिए तैयार है, इस फिल्म का प्रीमियर 9 अगस्त को होने वाला है।