Advertisment

Adipurush: जानें Kriti-Prabhas स्टारर फिल्म आदिपुरुष कब और कहां देख सकते हैं

हम आपको बता दें कि फिल्म आदि पुरुष की कहानी रामायण की कहानी पर बेस्ड है इस फिल्म में प्रभासz भगवान राम का किरदार निभाएंगे और कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। जानें अधिक इस बॉलीवुड फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
19 Jan 2023 | एडिट 08 May 2023
Adipurush: जानें Kriti-Prabhas स्टारर फिल्म आदिपुरुष कब और कहां देख सकते हैं

Adipurush (Image Credit: YouTube)

Adipurush: इंडियन सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था। पिछले साल से ही कृति और प्रभास के फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। प्रभास की यह साथ में पहली फिल्म होगी।

Advertisment

Adipurush New Poster Released

हाल ही में आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने फिल्म का एक नया पोस्ट रिलीज किया है। फिल्म के नए पोस्टर फिल्म की रिलीज डेट को भी मेंशन किया गया है। ओम रावत ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा अभी 150 दिन बाकी है यानी फिल्म 16 जून को थियेटर में रिलीज होगी और आपको बता दें फिल्म के पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है 'जय श्री राम' और बीच में 'श्री राम काज करीबे को आतुर' लिखा है।

हम आपको बता दें कि फिल्म आदि पुरुष की कहानी रामायण की कहानी पर बेस्ड है इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाएंगे और कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते हुए फिल्म आदि पुरुष में देखे जाएंगे। आपको बता दें जब पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तब सैफ अली खान के फैंस काफी शॉप 2 गए थे उनको रावण के किरदार में देखकर।

Advertisment

Adipurush Release Date

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने कहा आदिपुरुष सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि श्रीराम के प्रति हमारी भक्ति और संस्कृति के इतिहास के प्रति हमारे कंपलीमेंट्स को रिप्रेजेंट करता है। ऑडियंस को पूरी विजुअल ग्लोरी देने के लिए टीम को और समय चाहिए इसलिए फिल्म आदि पुरुष 16 जून को रिलीज।

कृति सेनन को आखिरी बार वरुण धवन के साथ कॉमेडी फिल्म वीडियो में देखा गया था। अभी वह कार्तिक आर्यन और रोहित धवन की फिल्म शहजादा की रिलीज की तैयारी में है और आदि पुरुष की रिलीज के बाद कृति टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म गणपत में भी दिखाई देंगी। प्रभास आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे उसके बाद राजा डीलक्स फिल्म में प्रभास नजर आएंगे, कुछ समय पहले ही प्रभास ने वहां के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी। 

Advertisment
Advertisment