प्राजक्ता कोली की मेहंदी सेरेमनी: देखें डांस, प्यार और खुशियों से भरी तस्वीरें

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें और डांस परफॉर्मेंस, जिसने फैंस का दिल जीत लिया!

author-image
Vaishali Garg
New Update
Prajakta Koli’s Dance At Her Mehendi

Photograph: (Prajakta Koli/ IG)

फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृशांक खनाल से 25 फरवरी को शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी पहली झलक उनकी खूबसूरत मेहंदी सेरेमनी में देखने को मिली।

Advertisment

प्राजक्ता कोली की मेहंदी सेरेमनी: देखें डांस, प्यार और खुशियों से भरी तस्वीरें 

प्राजक्ता कोली की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

23 फरवरी को प्राजक्ता और वृशांक ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। तस्वीरों में वृशांक, प्राजक्ता के गाल पर प्यार से किस करते नजर आए, वहीं एक और फोटो में दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे थे।

Advertisment

इस खास मौके पर प्राजक्ता बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और उनकी मेहंदी लगवाने की तस्वीरें भी फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं, उनके परिवार और दोस्तों ने डांस कर इस मौके को और खास बना दिया।

प्राजक्ता ने अपनी पोस्ट को दिल और नज़र के इमोजी के साथ कैप्शन दिया, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी।

Advertisment

देखें प्राजक्ता कोली का मेहंदी पर डांस

मेहंदी सेरेमनी के दौरान प्राजक्ता और वृशांक ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। वीडियो में दोनों की मस्ती और खुशी साफ नजर आ रही है, जिससे फैंस भी काफी खुश हो गए।

ब्लैकबेरी मैसेंजर से शादी तक का सफर

Advertisment

प्राजक्ता और वृशांक की लव स्टोरी ब्लैकबेरी मैसेंजर (BBM) के जमाने में शुरू हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वृशांक ने प्राजक्ता का BBM पिन लिया था और वहीं से बातचीत शुरू हुई। दोनों पहली बार गणपति पूजा के दौरान मिले थे, जिसके बाद वृशांक ने प्राजक्ता को डेट के लिए पूछा और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया।

साल 2023 में यह खूबसूरत जोड़ी एंगेजमेंट के बंधन में बंधी और अब वे शादी के लिए तैयार हैं।

यूट्यूब से बॉलीवुड तक प्राजक्ता का सफर

Advertisment

प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो इंटर्न के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने "मोस्टली सane" नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।

इसके बाद उन्होंने TVF के वीडियो में काम किया और फिर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म "जुग जुग जियो" से बॉलीवुड में कदम रखा। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ "मिसमैच्ड" के तीसरे सीजन में भी नजर आई थीं।

शादी की तैयारियों पर नजर

Advertisment

प्राजक्ता और वृशांक की शादी अब बस कुछ ही दिनों में होने वाली है, और फैंस इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Prajakta Koli Prajakta Koli Interview Prajakta