/hindi/media/media_files/2025/02/24/r7E7EHtXyTmzs4WgI7Y5.png)
Photograph: (Prajakta Koli/ IG)
फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृशांक खनाल से 25 फरवरी को शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी पहली झलक उनकी खूबसूरत मेहंदी सेरेमनी में देखने को मिली।
प्राजक्ता कोली की मेहंदी सेरेमनी: देखें डांस, प्यार और खुशियों से भरी तस्वीरें
प्राजक्ता कोली की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल
23 फरवरी को प्राजक्ता और वृशांक ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। तस्वीरों में वृशांक, प्राजक्ता के गाल पर प्यार से किस करते नजर आए, वहीं एक और फोटो में दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे थे।
इस खास मौके पर प्राजक्ता बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और उनकी मेहंदी लगवाने की तस्वीरें भी फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं, उनके परिवार और दोस्तों ने डांस कर इस मौके को और खास बना दिया।
प्राजक्ता ने अपनी पोस्ट को दिल और नज़र के इमोजी के साथ कैप्शन दिया, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
देखें प्राजक्ता कोली का मेहंदी पर डांस
मेहंदी सेरेमनी के दौरान प्राजक्ता और वृशांक ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। वीडियो में दोनों की मस्ती और खुशी साफ नजर आ रही है, जिससे फैंस भी काफी खुश हो गए।
ब्लैकबेरी मैसेंजर से शादी तक का सफर
प्राजक्ता और वृशांक की लव स्टोरी ब्लैकबेरी मैसेंजर (BBM) के जमाने में शुरू हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वृशांक ने प्राजक्ता का BBM पिन लिया था और वहीं से बातचीत शुरू हुई। दोनों पहली बार गणपति पूजा के दौरान मिले थे, जिसके बाद वृशांक ने प्राजक्ता को डेट के लिए पूछा और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया।
साल 2023 में यह खूबसूरत जोड़ी एंगेजमेंट के बंधन में बंधी और अब वे शादी के लिए तैयार हैं।
यूट्यूब से बॉलीवुड तक प्राजक्ता का सफर
प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो इंटर्न के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने "मोस्टली सane" नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।
इसके बाद उन्होंने TVF के वीडियो में काम किया और फिर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म "जुग जुग जियो" से बॉलीवुड में कदम रखा। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ "मिसमैच्ड" के तीसरे सीजन में भी नजर आई थीं।
शादी की तैयारियों पर नजर
प्राजक्ता और वृशांक की शादी अब बस कुछ ही दिनों में होने वाली है, और फैंस इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।