प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर हस्बैंड निक के साथ शेयर की

Swati Bundela
09 May 2022
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर हस्बैंड निक के साथ शेयर की

प्रियंका ने इनके इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की इस में प्रियंका ने बेटी जिसका नाम इन्होंने मालती रखा है उसे अपने सीने से लगा रखा है और हस्बैंड निक इनको साइड से हग दे रहे हैं और मालती का छोटा सा हाँथ पकड़ रखा है। मालती डिलीवरी के बाद से हॉस्पिटल में थी और अब पहली बार इतने समय बाद घर आयी है इसी को लेकर प्रियंका ने एक इमोशनल मैसेज लिखा। 

प्रियंका ने बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट लिखी?

इन्होंने लिखा  “On this Mother’s Day we can’t help but reflect on these last few months and the rollercoaster we’ve been on, which we now know, so many people have also experienced. After 100 plus days in the NICU, our little girl is finally home.”

प्रियंका बहुत खुश हैं कि मालती अब पूरे तरीके से ठीक है और घर वापस इनके पास आ गयी है।  इन्होंने डॉक्टर और नर्सेज को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने इनकी बेटी का अस्पताल में लॉस एंजलस में इतना ध्यान रखा और इलाज किया।  इन्होंने लिखा  “We are overjoyed that our little girl is finally home, and just want to thank every doctor, nurse and specialist at Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai, Los Angeles, who were there selflessly every step of the way.”

प्रियंका और निक ने इस साल 15 जनवरी को एक बेटी को जन्म दिया था। इन्होंने 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह न्यूज़ सभी के साथ शेयर की थी।  मालती का जन्म डिलीवरी डेट के 12 हफ्ते पहले ही हों गया था जिसके कारण से उसको लॉस एंजलस के साउथर्न कैलिफोर्निया हॉस्पिटल में रखा गया था।   

प्रियंका और निक जोनास ने अपनी पहली बेटी का नाम मालती मैरी रखा है। लेकिन इसको लेकर कपल ने अभी तक कोई भी कन्फर्मेशन या पोस्ट नहीं की है। यह इनफार्मेशन सिर्फ उसके बर्थ सर्टिफिकेट से पता की गयी है। बेटी का पूरा नाम है मालती मैरी चोपड़ा जोनास

मालती का मतलब होता है एक छोटा खुशबूदार फूल या फिर चाँद की रौशनी। यह एक संस्कृत शब्द है और इंडिया से जुड़ा हुआ है। वहीँ मैरी एक लैटिन शब्द है और इसका मतलब होता है समुद्र का सितारा।

अगला आर्टिकल