Advertisment

कश्मीर फाइल्स की OTT रिलीज़ की डिटेल्स क्या हैं, जानिए यहाँ

author-image
Swati Bundela
New Update

फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को तक़रीबन चार साल लगे। कई नेताओं के ब्यान के साथ कई सौ कश्मीरी पंडितो से ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा की। सच भले ही देरी से आये पर जब आता है तो धमाकेदार ओपनिंग के साथ ही आता है। ऐसा ही कुछ "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म के साथ हुआ।

Advertisment

पहले दिन 4.25 करोड़ और दूसरे दिन 10.10 करोड़ की कमाई की ग्रैंड ओपनिंग करने वाली फिल्म कश्मीर फाइल्स 1990 के कश्मीरी पंडितो के पलायम पर बेस्ड है। सेंसिटिव टॉपिक को कवर करना कभी आसान नहीं होता और वो भी तब, जब जान का खतरा भी साथ में हो, इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर और पूरे क्रू को स्पेशल अप्रिसिएशन तो अवश्य मिलना चाहिए। 

अप्रिसिएशन विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को ऑडियंस और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से मिल रही है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ के बाद बताया कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को शूट किया गया था और इनको कई मुश्किलें आयी थीं। 

इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगिरी सेक्योरिटी दी गयी थी क्योंकि रिलीज़ के दौरान कई संगठन के लोग इसका काफी विरोध कर रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि प्राइम मिनिस्टर मोदी से लेके कई स्टेट के चीफ मिनिस्टर इस फिल्म को टैक्स फ्री सभी जगह रिलीज़ का रहे थे। 

इतना ही नहीं कई स्टेट में फिल्म को देखने के लिए सरकारी नौकरी वालों को आधे दिन की छुट्टी भी दी गयी थी। कश्मीर फाइल्स फिल्म Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी और किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं होगी। इसकी OTT रिलीज़ की डेट है 13 मई जो की जल्द ही आने वाली है। इसको पूरे वर्ल्ड में Zee5 पर रिलीज़ किया जाएगा।   

न्यूज़
Advertisment