Sarfira X Review: फिल्म में दिखी मानवीय जुनून की जमकर हो रही प्रशंसा

अक्षय कुमार की नई फिल्म "सरफिरा" सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानिए सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित ये फिल्म दर्शकों को कैसे लुभा रही है और खासकर अक्षय कुमार के अभिनय को क्यों पसंद किया जा रहा है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Sarfira X Review

Sarfira X Review: निर्देशिका सुधा कोंगारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म "सरफिरा" आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। यह फिल्म 2020 की तमिल सुपरहिट "सूरारई पोटरु" की हिंदी रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और राधिका मदान उनकी हीरोइन हैं। गौरतलब है कि मूल तमिल फिल्म में भी सुधा कोंगारा ने ही निर्देशन किया था, वहीं सूर्या और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में थे।

Advertisment

हवाई सपनों की उड़ान

केप ऑफ गुड फिल्म्स, 2डी एंटरटेनमेंट और अबुंडान्टिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, "सरफिरा" जी. आर. गोपीनाथ के संस्मरण "सिम्पली फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी" पर आधारित है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरक कहानी बताती है जो कम आय वाले यात्रियों के लिए किफायती एयरलाइंस शुरू करने का सपना देखता है और इस रास्ते में आने वाली चुनौतियों और विरोध का डटकर सामना करता है।

Sarfira X Review

Advertisment

लंबे समय से इंतजार के बाद रिलीज हुई "सरफिरा" को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। खासकर अक्षय कुमार के अभिनय की जमकर सराहना हो रही है।

Advertisment

Advertisment