Advertisment

Shabaash Mithu Cast: तापसी पन्नू से विजय राज, यह है फ़िल्म की कास्ट

author-image
New Update

शाबाश मिठू एक हिंदी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह भारत की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म मिताली राज की शुरू से लेकर क्रिकेट टीम की कप्तान बनने तक के पूरे सफर को दिखाती है। आपको यह भी देखने को मिलेगा कि किस तरह मिताली ने अनगिनत कठिनाइयों का सामना करके मेल डोमिनेटेड स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कामयाबी हासिल की।

Advertisment

इस फ़िल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी जो भारत की पहली महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। यह फ़िल्म मिताली की जिंदगी में आई सभी परेशानियों और खुशियों का प्रर्दशन करती है। उन्होंने test और ODI क्रिकेट मैच में भी हिस्सा लिया था। 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल तक लीड किया।

शाबाश मिठू की कास्ट - 

तापसी पन्नू 

Advertisment

शाबाश मिट्ठू हिंदी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। इस फ़िल्म में तापसी पन्नू ने मिताली राज का किरदार बखूबी निभाया है। उनकी दूसरी फिल्म दिलरुबा का सीक्वल भी जल्दी ही देखने को मिल सकता है। तापसी पन्नू ने इससे पहले भी कई स्पोर्ट्स फिल्मों जैसे सूरमा, रश्मि रॉकेट और सांड की आंख में जबरदस्त काम किया है।

तापसी पन्नू को एक दमदार क्रिकेटर का किरदार निभाने के लिए ट्रांसफॉरमेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। एक हफ्ते पहले उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह एक परफेक्ट क्रिकेटर के किरदार को निभाने के लिए खुद को तैयार कर रही थी।

विजय राज 

Advertisment

फिल्म में विजय राज ने भी अहम भूमिका निभाई है। वह मिताली राज के क्रिकेट कोच का किरदार निभा रहे हैं जो उन्हें बहुत ही छोटी उम्र से क्रिकेट सिखा रहा है। बॉलीवुड फिल्म शाबाश मिठू को सृजित मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। तापसी पन्नू और विजय राज के अलावा इस फिल्म में असद अली पालिजो, मुमताज सोरकर और देवदेसिनी ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

9 जून को मिताली राज ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। मिताली राज का करियर सन 2000 से शुरू हो गया था जो अब अपने आखिरी वक्त में आ गया है। मिताली ने 16 साल की उम्र में ODI क्रिकेट मैच में पहली बार क्रिकेट खेला था जिसमें उन्होंने सेंचुरी बनाई थी।

वह 40 साल की उम्र तक 20 से 30 क्रिकेट मैच खेल चुकी थी। उन्होंने 50 की उम्र मे ODI मैच से रिटायरमेंट लिया। यह फ़िल्म 15 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होगी। इसे देखना न भूले।

बॉलीवुड
Advertisment