Advertisment

Sukhee: शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

टॉप स्टोरीज | बॉलीवुड: सुखी के साथ सोनल जोशी बॉलीवुड में पहली बार निर्देशन से अपना डेब्यू करने जा रही है जहां शिल्पा शेट्टी एवं कुशा कपिला जैसे जाने माने सेलिब्रिटीज के साथ यह कहानी एक 38 साल की गृहणी के है जो अपनी जिंदगी जीने के लिए निकल पड़ती हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
sukhee(English Jagran).png

Shilpa Shetty's Next Film Sukhee's Trailer Released (Image Credit - English Jagran)

Shilpa Shetty's Next Film Sukhee's Trailer Released: अभी-अभी Shilpa Shetty ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी आने वाली फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर शेयर किया जहां वह एक बिल्कुल नए अंदाज में हमें नजर आईI ट्रेलर में न सिर्फ शिल्पा शेट्टी बल्कि Kusha Kapila, दिलनाज ईरानी, पवलिन गुजराल चैतन्य चौधरी एवं अमित साध जैसे कलाकार मौजूद हैI फिल्म में शिल्पा शेट्टी मुख्य किरदार निभा रही है जिनका नाम है 'सुखी' कलराI यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैI इस फिल्म की टैगलाइन है- 'बेधड़क बेशर्म बेपरवाह' जो हर औरत को इसी तरह से जीने का संदेश देती हैI

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

यह फिल्म एक 38 साल की गृहणी 'सुखी' (शिल्पा शेट्टी) के बारे में है जो घर के कामकाज में इतनी व्यस्त हो गई है कि उसे खुद की ही खबर नहींI अपने पति और बेटी को संभालते-संभालते वह कहीं अपने आप को ही भूल चुकी हैI जैसे उसकी बेटी के बोर्ड की परीक्षा सामने आती है उसके स्कूल के रियूनियन का मैसेज उसे मिलता है जहां जाने के लिए सुखी के पति उसे मना कर देते हैं लेकिन सुखी कोई ब्रेक की इतनी जरूरत थी कि वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकल पड़ती हैI कुशा कपिला उन्हीं दोस्तों में से एक है जो सुखी को हौसला देते हैं अपनी जिंदगी फिर से जीने का उनके साथ सुखी फिर से अपनी 17 साल की उम्र में लौट जाती हैं और अपने दोस्तों के साथ बेधड़क, बेशर्म और बेपरवाह होकर अपनी जिंदगी को फिर से जीते हैं जहां दूसरी ओर उसके बिना उसके पति और बेटी को घर संभालने में दिक्कत होती हैI लेकिन इसके बाद क्या होगा? वह देखने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी पड़ेगीI फिल्म की कहानी हर नारी के लिए एक संदेश है कि हमें कभी हमारे परिवार को संभालते-संभालते खुद को नहीं भूलना चाहिए और अपने काम में से अपने लिए ब्रेक लेना और खुद को महत्व देना भी नारी का अधिकार हैI अगर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'सुखी' के अलावा शिल्पा शेट्टी को रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली अमेजॉन प्राइम वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ देखी जाएगी और संजय दत्त के साथ 'केडी- द डेविल' नामक मल्टीलिंगुअल प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाली हैI कुशा कपिला की बात करें तो 'सुखी' के अलावा कल ही इंस्टाग्राम पर उन्होंने भूमि पेडणेकर के साथ अपनी अगली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर रिलीज किया यह भी एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म हैI 

Advertisment

'सुखी' का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर रिलीज़ करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती है कि "तैयार हो जाइए, सुखी होने की खुशी महसूस करने के लिएI" फिल्म टी-सीरीज के बैनर में बनी है और कुछ ही दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और कुशा कपिला एक साथ सुखी के टीजर में दिखीं अपने ही अंदाज में बात करते हुए जिसके दौरान उनकी दोस्ती फिल्म की ही तरह काफी गहरी नजर आईI

shilpa shetty इंडियन पुलिस फोर्स सुखी Kusha Kapila
Advertisment