Malaika Sisters New Show: मलाइका और अमृता अरोड़ा नए शो में दिखेंगे साथ

author-image
Swati Bundela
New Update
Arora Sisters

बहनें मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा न्यू वेब सिरीज़ ‘अरोड़ा सिस्टर्स’ साथ में नज़र आएगी। कहा जा रहा है यह शो मुख्य रूप से इन दोनों की पर्सनल और प्रफ़ेशनल ज़िंदगी पर आधारित होगा।

Advertisment

बहनों की जोड़ी साथ में आएगी नज़र

दोनों बहनें इस वेब सिरीज़ में साथ दिखेंगी। रिपोर्ट्स की माने तो यह रियलिटी TV शो सिरीज़ ' कीपिंग अप विध गाड़ी कार्डाशियंस की तरह होगा। सिरीज़ मुख्य रूप में दोनों बहनों की ज़िंदगी पर फ़ोकस करेंगी।

अरोड़ा सिस्टर्स

मलाइका की बात करें तो वह बहुत से रियलिटी शोज़ में दिखती रहती है ‘जैसे झलक दिखला जा’,सुपरमॉडल ओफ़ द यीअर और इंडिया गोट टैलेंट। इसके अलावा वह अपने डान्स के लिए भी जानी जाती है गुड़ नालों इश्क़ मिठा, छैया छैया, रंगिलो मारो ढोलना और मुन्नी बदनाम होई ।

मलाइका की बहन की बात करें तों पहले के समय में वह बहुत सी फ़िल्मों में ऐक्टिंग कर चुकी हैं जैसे कितने दूर कितने पास, आवारा पागल दीवाना और कमबख्त इश्क़।

Advertisment

बॉलीवुड सितारे भी हो सकते है शामिल

अभी मलाइका और अमृता अरोड़ा ने शो के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं  दी है लेकिन इसमें उनकी दोस्त  करीना कपूर और करिश्मा कपूर   पहुंच सकते हैं।

एक इंटरव्यू  में मलाइका ने कहा था जब उसका कार एक्सीडेंट हुआ था यह मेरे  लिए बहुत फिक्रमंद  थी। मुझे आज भी याद है कि किसे वे मेरे लिए चिंतत थी और जब में हॉस्पिटल से घर वापिस आई तो तब भी मेरा हौंसला बढ़ाने के लिए मेरे घर आई थी।

Malaika Arora Amrita Arora