Jaat Movie Review: सनी देओल की 'जाट' ने मचाया धमाल या किया निराश? जानिए पहले दिन का रिएक्शन

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बिच उत्साह देखने को मिल रहा है।

author-image
Priya Singh
New Update
Jaat Movie Review

Photograph: (Instagram)

Sunny Deol Jaat Movie Review: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के करीब दो साल बाद आई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। एक ओर जहां कुछ दर्शक सनी देओल की एंट्री और एक्शन सीन्स से बेहद प्रभावित नजर आए, वहीं कुछ ने स्टोरीलाइन और निर्देशन पर सवाल उठाए हैं। आइये जानते हैं फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी और दर्शकों का रिएक्शन-

Advertisment

Jaat Movie Review: सनी देओल की 'जाट' ने मचाया धमाल या किया निराश? जानिए पहले दिन का रिएक्शन

‘जाट’ का निर्देशन तेलुगु फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। पहली बार सनी देओल और गोपीचंद की यह जोड़ी पर्दे पर एक्शन से भरपूर मनोरंजन लेकर आई है। फिल्म के निर्माता हैं मैत्री मूवी मेकर्स। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर भी नजर आए हैं। खास बात यह है कि रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन राणातुंगा की भूमिका निभा रहे हैं और पहली बार सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

दर्शकों का रिएक्शन

Advertisment

ट्विटर पर मिल रहे रिएक्शन्स काफी मिले-जुले हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म सनी पाजी की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक है।” वहीं एक अन्य ने इसे निराशाजनक बताया और कहा, “कहानी और निर्देशन कमजोर है।” किसी ने इसकी तुलना ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ से करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर बताया, तो किसी ने सनी देओल की एंट्री को ‘फाडू’ कहा।

फिल्म के पहले हाफ के शानदार एक्शन और दूसरे हाफ के ट्विस्ट दर्शकों को बांधने में कुछ हद तक सफल रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘जाट’ ने पहले दिन दर्शकों में चर्चा तो बटोरी, लेकिन राय बंटी हुई नजर आ रही है।

Advertisment
Advertisment
Sunny Deol Jaat Movie Review