Advertisment

Tapsee Pannu Films: तापसी पन्नू की 5 बेहतरीन फिल्में जो मिस न करें

author-image
Swati Bundela
New Update

उनकी झोली में शाबाश मिठू, ब्लर, वो लड़की है कहा, दोबारा आदि फिल्में है जिनके रिलीज़ की यह तैयारी कर रही हैं।आज हम इनकी कुछ ऐसी खास फिल्में बताने वाले हैं जो आपको जरूर देखना चाहिए। इन्होंने अपनी फिल्मों का चयन हमेशा ही सोच समझ कर किया है और एकदम हटकर और खास मुद्दे पर फिल्में की हैं।    

Advertisment

1. थप्पड़

अपने करियर में उन्होंने काफी पावरफुल रोले प्ले किए है।इंडिपेंडेंट गर्ल अमृता का रोल निभाकर उन्होंने भारतीय समाज में भारतीय औरत की स्थिति को बहुत अच्छे ढंग से दर्शाया है। एक छोटी सी बात कभी छोटी नहीं हो सकती यह तापसी ने अपने अभिनय से बहुत अच्छे से दर्शाया है।

2. आदुकलम

Advertisment

तापसी ऐसी पहली अभिनेत्री होगी जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा लीड रोले प्ले किए होएंगे। तापसी ने तेलगु , हिंदी, तमिल भाषाओं में कई फिल्में की है। नेशनल अवार्ड जीत चुकी यह तमिल फिल्म से लोगों ने तापसी पन्नू को नोटिस करना शुरू किया।

3. पिंक

पिंक में मृणाल अरोड़ा का रोल निभाकर तापसी ने समाज की एक ओर गलत सोच जो की कंसेंट को "सीरियसली न लेना" को खत्म करने की कोशिश की है। पिंक मूवी में लोगों की घटिया मानसिकता को पेश किया हैं और बताया है हर बार लड़की की गलती नहीं होती है।

Advertisment

4. बदला

बदला मे अपनी जबरदस्त व पावरफुल परफॉरमेंस से सबके मन को छू लिया। तापसी और अमिताभ बच्चन की कोर्टरूम, ट्रेजेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की । लोगों ने इस वेल क्राफ्टेड सस्पेंस थ्रिलर को काफी एन्जॉय किया।

5. मुल्क

Advertisment

तापसी पन्नू ने कोर्ट रूम ड्रामा में अपनी किस्मत आज़मा कर और  बेहतरीन परफॉरमेंस देकर सबको एंटरटेन किया है। तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस तारीफ के काबिल है, हर एक फिल्म से समाज की गलत बातों को उठाकर और सही बात को लोगों तक पहुँचाने का काम बखूबी निभाया है जैसे कि इसमें जिहाद।

एंटरटेनमेंट
Advertisment