These 5 Hindi Songs Will Stay With You Forever: आज के तड़कते-भड़कते गानों में दिल का सुकून गायब है। और मिसिंग है लिरिक्स का जादू। वहीं, साहिर लुधियानवी जैसे गीतकार और किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर जैसे गायकों के गाने आज भी दिल को ठंडक दे जाते हैं। अगर आप जीवन में सुकून को महसूस करना चाहते हैं तो ज़रूर सुनें इन 5 हिंदी गीतों को।
ऐसे 5 हिंदी गीत जो दिल को छू लेंगें
1. एहसान तेरा होगा मुझपर (फ़िल्म- जंगली)
"एहसान तेरा होगा मुझपर दिल चाहता है वो कहने दो...तुमने मुझको हंसना सिखाया, रोने कहोगे रो लेंगे अब", कुछ ऐसे ही दर्द भरे गीत को गाया मोहम्मद रफी जी ने। इसको सुनने के बाद आप इसमें डूबते ही चले जाएंगे और समझ पाएंगे कि प्रेम में समर्पण क्या होता है।
2. ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो (फ़िल्म- प्यासा)
यह दुनिया कितनी दोगली है इस गाने को सुनने के बाद आपको समझ आएगा। साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा गया और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये गए इस गाने के कुछ ऐसे बोल हैं जिसमें दुनिया की नाकामियाँ दिखती हैं। इस गाने में गायक बार-बार यही पूछते हैं कि "ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है"।
3. होश वालों को खबर क्या (फ़िल्म- सरफ़रोश)
जगजीत सिंह का ये गाना उस समाज के लिए ताना है जिन्हे सच्चा प्रेम हुआ ही नहीं। प्रेम के एहसास में होश नहीं रहता, इसलिए होशवालों को खबर ही नहीं कि इश्क क्या चीज़ है! ऐसे ही लिरिक्स और प्यारी सी धुन को लिए ये गाना आपको अपने प्रेम भरे दिनों की याद दिलाएगा।
4. मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो (फ़िल्म- दोराहा)
आख़िर टूटा हुआ दिल इतना तमीज़दार हो सकता है, इस गाने को सुनने के बाद पता चलता है। ये गाना गाया था मेहंदी हसन ने एक पाकिस्तानी फिल्म दोराहा के लिए। इसमे प्रेमीका को प्रेम भरा ताना दिया जा रहा है कि चाहे वो अपने प्रेमी से दूर रहे लेकिन उसे कभी भूल नही पाएगी।
5. दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं (फ़िल्म- इज़्ज़त)
लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया ये हिंदी गीत दो प्रेमियों की बेबसी को दर्शाता है, जिसमें वो एक दूसरे से दूर नहीं रह पाते। इस गाने में विरह के समय जो दुख का आनंद होता है उसे आप अच्छी तरह से महसूस कर पाएंगे।
ये गाने किसी फिल्म के मोहताज नहीं थे, बल्कि कवियों ने अपने दर्द को कलमबद्ध करने के बाद इन गीतों को दुनिया के सामने लाए थे। इसलिए इन गानो की तुलना आज के गानो से नही की जा सकती।