These 5 movies teach you to be happy: आज के समय में ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं जो कहीं ना कहीं किसी न किसी तरह से कोई एक मैसेज लोगों को देती हैं, ऐसी कई फिल्में है जो किसी के जीवन से प्रेरित होकर बनाई गई हैं, जाने कुछ ऐसी कमाल फिल्मों के बारे में जो न सिर्फ आपको जीने का तरीका सिखाती हैं बल्कि लाइफ की प्रॉब्लम्स को अलग नजरिए से देखने में मदद करती हैं, अगर आप मायूस हैं मन उदास है तो आज ही देख डालिए।
खुश रहना सिखाती हैं यह 5 फिल्में
1. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा असल में उन लोगों के लिए है जो पढ़ लिख कर कामयाब हो गए हैं, यह फिल्म उन दोस्तों की कहानी है जो अपने भाग दौड़ भरी जीवन से एक ब्रेक लेकर कहीं लंबे सफर पर जाकर जिंदगी के उन लम्हों को जीते हैं जो उन्हें खुशी देते हैं।
2. क्वीन
साल 2013 में आई कंगना रनौत की यह एक ऐसी फिल्म है जो एक लड़की की कहानी दिखाती है जिसमें उसके मंगेतर के द्वारा शादी टूट जाने पर खुद को इतना परेशान और अकेला पाती है, उसका सपना होता है हनीमून पर पेरिस जाने का लेकिन शादी टूट जाने की वजह से उसके साथ उसका उसका पेरिस जाने का सपना टूटता है, लेकिन हनीमून की टिकट उनके पास होती है तो वह अकेले अपने हनीमून पर जाती है और उसके जो तजुर्बे होते हैं उन्हें इस फिल्म में दिखाया जाता है जो उसे जीना सिखा देते हैं।
3. उड़ान
ये फिल्म एक लड़के के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है इस फिल्म में लड़का रोज कुछ ऐसे सवालों का सामना करता है जिनका जवाब उसे खुद तलाशने की जरूरत होती है।
4. डियर ज़िंदगी
आलिया भट्ट की ये फिल्म एक लड़की की डिप्रेशन से निकलने की कहानी बताती है, एक लड़की मानसिक तनाव से उभरने में कितना संघर्ष करती है, उसे उसके साइकोलॉजिस्ट जिसकी भूमिका शाहरुख खान ने निभाई थी वह उसे डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए मदद करते हैं और जिंदगी को जीना सिखाते हैं।
5. लापता लेडीज
इस फिल्म की कहानी दो लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है, जो घूंघट में अदला बदली हो जाती है एक फूल नाम की दूसरी पुष्पा नाम की फूल अपने ससुराल का नाम तक नहीं जानती वहीं दूसरी तरफ पुष्पा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भाग जाना चाहती है। अंत में दोनों ही अपने-अपने मकसद में कामयाब हो जाती हैं।