जरुर देखें नेटफ्लिक्स की ये 5 टॉप Short Films

अगर आपके पास समय कम है और आपको कम समय है लेकिन एंटरटेनमेंट के लिए कुछ देखना है तो आपके वाच लिस्ट में शोर्ट फिल्मों को जगह जरुर दीजिए आज हम आपके लिए लाए हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ शोर्ट फिल्म्स जो यकीनन आपको काफी रोमांचक लगेगी।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Netflix Short Films.png

(Image credit: Netflix, IMDB)

Short Films: अगर आपके पास समय कम है लेकिन एंटरटेनमेंट के लिए कुछ देखना है तो आपके वाच लिस्ट में शोर्ट फिल्मों को जगह जरुर दीजिए आज हम आपके लिए लाए है नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ शोर्ट फिल्म्स जो यकीनन आपको काफी रोमांचक लगेगी। 

जरुर देखे ये शॉर्ट फिल्म्स

1. चमन बहार

Advertisment

यह शोर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की डायरेक्टर अपूर्वा धार है इस हिंदी फिल्म की स्टोरी एक आदमी पर है जिसकी एक सुन- सन जगह पर छोटी सी पान की दुकान रहती है लेकिन वहा उसकी ज्यादा कमाई नहीं होती पर उसके दुकान के सामने एक फैमिली के शिफ्ट होने के बाद उसकी किस्मत पलटी क्योंकी उस परिवार में एक सुंदर लड़की से आकर्षित होकर गाव के लोग उसके दुकान के पास आकार बैठते थे आगे उसके साथ क्या होता है ये पूरी कहानी आप खुद नेटफ्लिक्स पर जाकर जरुर देखें।   

2. सर 

यह कहानी बहुत दिलचस्प है जहां एक छोटे घर की लड़की मुंबई जैसे बड़े शहर में एक जगह मेड का काम करती है वही उसके बॉस को उसके हार्ड वर्क और अंदाज काफी आकर्षित लगता है। वो लड़की घर के काम के साथ अपने फैशन डिजाईनर बनने के सपने को फॉलो करती है जिसमे उसका बॉस उसे काफी सपोर्ट करता है लेकिन वक्त साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार होजाता है पर समाज के बनाए स्टैण्डर्ड में वो दोनों बस एक सर्वेंट और बॉस है क्या वो अपने प्यार के लिए लड़ते है? और आगे क्या होता है? इसका जवाब आप खुद इस फिल्म को देखकर जाने।

3. त्रिभंग 

यह कहानी तिन औरतों की है जो अपने उम्र के अलग - अलग पड़ाव में है और इन माँ बेटियों के रिश्तों को बड़े ही प्यार से एक कहानी त्रिभंग के रूप में पिरोया गया है। नेटफ्लिक्स पर यह शोर्ट फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी जिसमें काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे डायरेक्ट रेणुका शहाणे ने किया है जिसमें उन्होंने सिंगल मदर हुड को बखूबी दिखाया है आपको यह मूवी एक बार जरुर देखनी चाहिए।

4. पिहू 

Advertisment

यह कहानी एक 2 साल के छोटी सी बच्ची पिहू की है जोकि घर में अकेले होती है एक अकेले 2 साल की बच्ची के साथ घर में क्या होता है इस सस्पेंस में बनायी गयी यह मूवी आपको एक बार जरुर देखनी चाहिए। यह मूवी 2018 में रिलीज हुई थी जिसे विनोद कापरी ने डायरेक्ट किया था यह मूवी सत्य घटना पर आधारित है। एक बच्ची अपने मरी हुई माँ के बाजु में सोकर उठती है और कैसे सर्वाइव करती है इसपर यह फिल्म बनी है जिसे आप जरुर देखे।   

5. सोनी 

यह फिल्म दिल्ली में पुलिस की नौकरी कर रही एक लड़की सोनी की है जोकि पूरे लगन से अपनी नौकरी करती है पर उसके जीवन में कई चुनौतिया आती है जिससे जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में लड़ती है। नेटफ्लिक्स पर यह मूवी 2018 में रिलीज हुई थी इसे कई फिल्म फेस्टिवल में भी पेश किया गया है। आप भी इसे अपने वाच लिस्ट में जरुर शामिल करें।

नेटफ्लिक्स short films