/hindi/media/media_files/V3QAzrtLfLG4aWMobuhc.jpeg)
Top Bollywood Actresses Charges High(Image Credit: Wikipedia)
Top Bollywood Actresses: आज जब समाज में लड़के और लड़कियों के बीच हर तरह का भेदभाव खत्म हो रहा है। तो यह बॉलीवुड में भी साफ देखा जा सकता है कि जहां कुछ समय पहले फिल्म की पहचान केवल हीरो होते थे। लेकिन अब ऐसा नही रहा, जहां एक ओर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को आजकल उनके काम के लिए बहुत सरहाना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अभिनेताओं से भी ज्यादा फीस का ऑफर दिया जा रहा है। दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक सभी को आज की डेट में एक फिल्म के लिये मोटी फीस का भुगतान किया जा रहा है। यहां ऐसी ही टॉप 10 हाईएस्ट पेड बॉलीवुड अभिनेत्रियों की एक सूची है।
सबसे महंगी बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ
कंगना रनौत
प्रसिध्द फिल्में: पंगा,मणिकर्णिका: झाँसी की रानी, जजमेंटल है क्या
कंगना रनौत बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं वह तीन बार भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं। कंगना रनौत अपने अभिनय से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं। इन दिनों कंगना अपनी एक फिल्म के लिये लगभग 24 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
दीपिका पादुकोण
प्रसिध्द फिल्में: छपाक,पद्मावत, बाज़ीराव मस्तानी
दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। उन्हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों-करोड़ों में है। दीपिका लगभग एक फिल्म के लिये लगभग 21 से 22 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा
प्रसिध्द फिल्में: द स्काई इज़ पिंक, जय गंगाजल
प्रियंका चोपड़ा, एक अंतरराष्ट्रीय आइकन हैं, जो काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिये काफी सराहना बटोर चुकी हैं। वह बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकारा हैं और ये एक फिल्म के 18 से 20 करोड़ चार्ज करती हैं।
करीना कपूर
प्रसिध्द फिल्में: अंग्रेज़ी मीडीयम, गुड न्यूज़ , वीरे दी वेडिंग
करीना कपूर जिन्हें प्यार से लोग 'बेबो' भी कहते हैं, कई शैलियों की फिल्मों में अनेकों तरह के किरदार निभाए हैं। उन्हें 6 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनत्रियों में उनका नाम चौथे नंबर पर है। करीना सामान्यत एक फिल्म के लिये 16 से 17 करोड़ रुपये फीस के रूप में लेती हैं।
श्रद्धा कपूर
प्रसिध्द फिल्में: बाग़ी-3,स्ट्रीट डान्सर3D छिछोरे
श्रद्धा कपूर हिन्दी फिल्मों की प्रसिध्द अभिनेत्री और गायिका हैं जो कि बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं। फिल्मों में वे आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं। श्रद्धा कपूर प्रति फिल्म 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
आलिया भट्ट
प्रसिध्द फिल्में: स्टूडेंट आफ थद ईयर-2, गली बॉय ,कलंक
आलिया भट्ट, जिनका नाम यह बताने के लिए काफी है कि वह अभिनय में कितनी शानदार हैं और बॉलीवुड में उनकी क्या अहमियत है। आलिया अपनी एक फिल्म के लिये 13 से 14 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर्स से लेती हैं।
कैटरीना कैफ
प्रसिध्द फिल्में: भारत, जवेल आफ इंडिया, ठग्स आफ हिन्दोस्तान
कैटरीना कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल हैं। फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिये जानी जाती हैं। कैटरीना तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें भारत के तमाम आकर्षक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है। कैटरीना एक फिल्म के लिये इन दिनों 12 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रही हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us