/hindi/media/media_files/2025/04/22/ub2jkaCFNB53du1bFSs0.png)
TV Actress Shubhangi Atre Ex-Husband Piyush Poorey Passes Away: भाभीजी घर पर हैं सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के जीवन में दुखद मोड़ आया है। उनके पूर्व पति पीयूष पूरी का हाल ही में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पीयूष लिवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में शादी की थी लेकिन कई सालों की अनबन के बाद इस साल 5 फरवरी 2025 को उनका तलाक हुआ था। तलाक के महज दो महीने बाद ही ये दुखद खबर सामने आई। NDTV के अनुसार, पीयूष की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और इलाज के बावजूद वे बच नहीं सके।
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स-हसबैंड पीयूष पूरी का निधन, तलाक के दो महीने बाद हुआ निधन
रिश्ते में दूरियां थीं, लेकिन बेटी के लिए बनी थी एक समझ
शुभांगी अत्रे ने अपने पूर्व पति के निधन की खबर को कन्फर्म किया और मीडिया से थोड़ी प्राइवेसी की अपील की। उन्होंने कहा, “इस समय आपकी संवेदनशीलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। कृपया मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें।” जानकारी के मुताबिक शुभांगी और पीयूष अब आपस में संपर्क में नहीं थे, लेकिन दोनों ने अपनी बेटी आशी की खातिर एक सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा था। दोनों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अलग होने का फैसला लिया। वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कानूनी प्रक्रिया के तनाव में आए, इसलिए तलाक को लेकर भी उन्होंने संयम बरता। बेटी फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही है।
काम पर लौटीं एक्ट्रेस, निभा रहीं हैं अंगूरी भाभी का किरदार
निजी जीवन में इतना बड़ा झटका लगने के बावजूद शुभांगी अत्रे ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को नहीं छोड़ा। पीयूष के निधन के अगले ही दिन वह अपने मशहूर शो भाभीजी घर पर हैं के सेट पर लौटीं और शूटिंग शुरू की। शुभांगी पिछले दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कसौटी ज़िंदगी की, कस्तूरी और चिड़िया घर जैसे कई पॉपुलर शोज़ का हिस्सा रही हैं। आज भी दर्शक उन्हें अंगूरी भाभी के रूप में बेहद पसंद करते हैं।