Mothers Day Special: मदर्स डे पर मम्मी के साथ देखें OTT पर ये फिल्में

ब्लॉग | बॉलीवुड : आने वाला है मदर्स डे, सबसे प्यारा दिन माताओं के लिए, वो माँ जो हमारी हर एक चीज का ख्याल रखती हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार और ख्याल रखने वाली हमारी माँ होती हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Movie watch with your mom

Mothers Day Special (Image Credit : InUth.com/Mint)

Mothers Day Special: आने वाला है मदर्स डे सबसे प्यारा दिन माताओं के लिए, वो माँ जो हमारे हर एक चीज का ख्याल रखती है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार और ख्याल रखने वाली हमारी माँ होती है जो अपने बच्चों के बारे में बहुत सोचती है। जब बच्चे अपने माँ से दूर कही काम पर गए होते हैं या कहीं दूसरे शहर में पढ़ने के लिए तो वो माँ हर पल, हर दिन अपने बच्चों के बारे में सोचती रहती हैं कि वो क्या खाया होगा, अच्छे से सोया होगा कि नहीं हर एक चीज जो मां अपने बच्चों के बारे में सोचती है। वैसे ही बच्चों को भी अपने माँ के बारे में सोचना चाहिए और कुछ नया करना चाहिए इस मदर्स डे पर जैसे आप इस मदर्स डे पर अपने मम्मी के साथ देख सकते हैं कुछ ओटीटी पर ये फिल्में। आइए जानते हैं कि आप अपनी मां के साथ कौन सी फिल्में देख सकते हैं ओटीटी पर।

देखें इस मदर्स डे में अपनी माओं के साथ ये फ़िल्में 

मदर्स डे पर मम्मी के साथ दखे OTT पर ये फिल्में :-

Advertisment

films

1. English Vinglish

इंग्लिश विंग्लिश श्रीदेवी की फिल्म है जो एक बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह एक मोटिवेशनल फिल्म भी है जिससे आप बहुत कुछ सिख सकते हैं, इस मूवी में श्रीदेवी ने एक मां की भूमिका निभाई है, जिसे अंग्रेजी नहीं आती है, तो उनके पति और बच्चे द्वारा बातें सुनने को मिलती है। फिर वह इंग्लिश सीखने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू करती है फिर उसे बाद में समझ आता है कि वह सिर्फ मां और पत्नी के अलावा भी बहुत कुछ है। आप ये फिल्म अपनी मां के साथ मदर्स डे पर जरूर देखें।

2. Mom

श्रीदेवी की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो अभी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, इस फिल्म में श्रीदेवी चौकीदारी का भूमिका निभाई है, जो एक पार्टी में अपनी सौतेली बेटी के साथ हुई कुछ गलत चीज़ का बदला लेने निकल जाती हैं। यह फिल्म आप अपनी मां के साथ इस मदर्स पे जरूर देखे।

3. Mother India

Advertisment

यह फिल्म बहुत पुरानी जरूर है लेकिन बहुत मतलब की मूवी में से एक है। यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म आप अपनी मां के साथ जरूर देखें।

4. Kabhi Khushi Kabhi Gum

यह फिल्म एक बहुत प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है, जो हर देश के लोगों को बहुत ज्यादा पसंद है। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमे बहुत सारे बॉलीवुड के सितारे नजर आए हैं। आप ये फैमिली ड्रामा फिल्म अपने मां के साथ मदर्स डे पे देख सकते हैं ओटीटी मंच में। 

5. Karan Arjun

यह फिल्म पुरानी और लोगों के मन में अभी भी चलने वाली फिल्मों में से एक है। करण अर्जुन एक एक्शन फिल्म है। इस मूवी की कहानी मां को केंद्र में लिया गया है। इस मूवी को आप ओ टी टी प्लेटफॉर्म में फ्री में देख सकते हैं।

ओटीटी मदर्स डे