Where To Watch Good Luck Jerry? आज ही देखें जाह्नवी कपूर की फिल्म

author-image
New Update

गुड लक जारी 2022 की नई फिल्म है। यह एक हिंदी बॉलीवुड कॉमेडी क्राइम फिल्म है जो हाल ही में रिलीज हुई है। थियेटर में रिलीज होने के बाद आज 29 जुलाई 2022 को यह अपना ओटीटी डेब्यू कर रही है। इसमें जानवी कपूर लीड रोल में है और दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Where To Watch Good Luck Jerry?

Advertisment

अगर आप भी गुड लक जारी देखना चाहते हैं आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आपको यह फिल्म देखने के लिए कहीं और जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह फिल्म आज थिएटर के बाहर ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है और आपको भी जरूर पसंद आएगी।

गुड लक जैरी (2022)

इस फिल्म का प्रोडक्शन सुभाष करण अली राजा और आनंद राय ने किया है। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन गुप्ता है जबकि इसकी स्क्रिप्ट पंकज माता ने लिखी है। यह फिल्म पंजाब में शूट की गई है और 20 मार्च 2021 को इसकी शूटिंग खत्म हुई थी।

Plot 

जाह्नवी कपूर की यह फिल्म 2018 की एक तमिल कोलामावू कोकिला का रीमेक है। यह एक सीधी साधी मासूम लड़की की कहानी है जो अपनी मजबूरी के कारण ड्रग स्मगलिंग के जहरीले दुनिया मे फस जाती है।

Advertisment

जैरी के पिता की मौत बहुत ही कम उम्र में हो जाती है और उसकी मां पैसे कमाने के लिए मोमोज बेचना शुरू करती हैं।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जाह्नवी की मां की तबीयत काफी खराब है, उन्हें कैंसर है और उनके इलाज में काफी पैसे की जरूरत होती है। जानवी इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए ड्रग स्मगलिंग की दुनिया में प्रवेश कर जाती है। वह टिफिन में मैगी के बीच कोकेन और हीरोइन जैसी ड्रेस छुपा छुपा कर उनकी स्मगलिंग करती है।

जब वह अपनी मां के इलाज के लिए उनके हाथों में नोटों का बंडल देती है तो उसकी मां पूछते हैं कितना सारा पैसा कहां से आया। लेकिन मैं उन्हें सच नहीं बताती और कहती है कि उसने अपने ब्यूटी पार्लर से बड़ा लोन लिया है।

Advertisment

क्या जैरी पकड़ी जायेगी? क्या अपनी मां को बचाने की कीमत उसे जेल जाकर चुकानी पड़ेगी? क्या वह अपनी मां को बचाने के लिए पैसे इकट्ठे कर पाएगी? जानने के लिए देखें गुड लक जैरी।

बॉलीवुड