/hindi/media/media_files/2025/03/06/aga9BHM4RssI6LKXWx06.png)
Simar Bhatia
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा अक्षय कुमार के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन में रेड कार्पेट डेब्यू किया, जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। नेटिज़न्स उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कौन हैं सिमर भाटिया? अक्षय कुमार की भतीजी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार
अक्षय कुमार ने दी थी डेब्यू की हिंट
अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक अखबार की कटिंग शेयर की थी, जिसमें इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नए चेहरों का जिक्र था। इस लिस्ट में उनकी भतीजी सिमर भाटिया का नाम भी शामिल था।
पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था ,"मुझे याद है जब पहली बार मैंने अपना फोटो किसी अखबार में देखा था, तब मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है। लेकिन आज, जब अपने बच्चे की तस्वीर यहां देखी, तो समझ आया कि असली खुशी क्या होती है। काश मेरी माँ आज यहां होतीं, तो वो कहतीं, ‘सिमर पुत्तर, तू तां कमाल कर दिता!’"
अक्षय की इस पोस्ट ने साफ कर दिया था कि सिमर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं। अल्का, जो कि एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं, ने पहले वैभव कपूर से शादी की थी, जिनसे उन्हें सिमर हुईं। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया। 2012 में अल्का ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हिरानंदानी से शादी कर ली।
सिमर भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 18,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनके अमेरिका में कॉलेज लाइफ, छुट्टियों की तस्वीरें और बचपन की यादें देखने को मिलती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था "And so it begins 🙏❤️",
जिससे साफ था कि वह अपने फिल्मी सफर की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
‘इक्कीस’ में दिखेंगी सिमर भाटिया
सिमर भाटिया का डेब्यू श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ से हो रहा है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनी है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसके इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।
सिमर भाटिया का बॉलीवुड डेब्यू कितना खास होगा?
सिमर भाटिया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। उनकी पहली झलक ने ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। श्रीराम राघवन जैसे प्रतिष्ठित निर्देशक और अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना, उनके करियर के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हो सकती है।