Why You Should Watch the Movie Stree 2: बॉलीवुड में हर साल ढेरों मूवी आती है पर उनमें कुछ ऐसी मूवी होती है जो दर्शक के दिलो में अपनी जगह बखूबी बना लेती है। और उसके अगले पार्ट के आने का उनको बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनमें से ही एक फिल्म है ‘ Stree ’जो लोगो के दिलो में अपनी छाप इस कदर छोड़ गई थी की लोग इसके पार्ट 2 के आने का 6 साल से राह देख रहे हैं। यह मूवी हमारे अंदर एक सस्पेंस में छोड़ गया गया जिसके खुलासे का इंतजार करते–करते साल बीत गए। यह मूवी एक हॉरर कॉमेडी पर बेस्ड है। Stree 2 जो की 15 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में आने वाली है वो भी पहले से एक्स्ट्रा फन और रोमांच लेके। इसमें एक्शन के साथ हॉरर कॉमेडी क्या फिट बैठती और साथ ही अगर आप संगीत के फैन है तो यह मूवी तो आपके वाचलिस्ट में होना ही चाहिए। ये एक ऐसी मूवी है जिससे हम केवल अपने दोस्तों के साथ ही नही बल्कि फैमिली के साथ भी देख सकते है। तो चलिए जानते है आखिर क्या खास बात है इस मूवी में –
5 कारण क्यों आपको Stree 2 फिल्म देखनी चाहिए –
1.शानदार प्लॉट और स्टोरी
यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका पहला पार्ट boxoffice के हिट में से एक था। लोगो के दिलो में इसकी कहानी बस गई थीं। अक्सर ऐसा होता है लोग किसी भी सीक्वल के आने का इंतजार करते है। Stree के फर्स्ट पार्ट में यह संदेश दिया गया की स्त्रीयों को भी सम्मान मिलना उनका अधिकार है। 6 साल बाद स्त्री फिर लौट आई है पर अकेले नहीं सिर कटे को अपने साथ ले कर आ रही। तो इस ट्विस्ट और टर्न से भरे मूवी को देखना न भूले।
2. कास्टिंग
फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिल जाएंगे। जो आपके मनोरंजन में कोई कमी नही आने देंगे। इन कलाकारों ने अपना भरपुर योगदान दिया है इस फिल्म को सफल बनाने में। कास्टिंग में एक नया किरदार भी आया है जो की सर कटे का है। कहा जा रहा की सर कटे का रोल अक्षय कुमार निभा रहें। इस सस्पेंस को जाने के लिए मूवी जरूर देखे।
3.म्यूजिक
बॉलीवुड के म्यूजिक का तो क्या ही कहना। यह मूवी से ज्यादा उसके गानों की चर्चा होती है। जिस प्रकार Stree अपने गाने और डांस के लिए भी फेमस हुआ था कुछ वैसे ही मेकर्स ने चुन चुन कर गानों का चयन किया हैं। बॉलीवुड में भोजपुरी का फ्लेवर इस फिल्म में मिलेगा। कैसे श्रद्धा और राजकुमार पवन सिंह के अंदाज में तिरकते नज़र आयेंगे। अगर आप भी बॉलीवुड के म्यूजिक के फैन है तो यह मूवी बिल्कुल भी मिस का करे।
4. सिनेमेटोग्राफी
एक फिल्म के सक्सेस होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसके निर्देशक और कैमरामैन का होता है। इस फिल्म में शूटिंग कुछ इस प्रकार हुई है की आपको ये आभास होगा की सारी घटनाएं आपके सामने हों रही हैं। फिल्म के हर एक सीन को इस तरीके से शूट किया है की दर्शक उस कहानी में डूब जायेंगें और अपनी सीट को छोड़ कर कही जा भी नही पाएंगे। इसके अलावा फिल्म की लोकेशन और उसका विजुअल इफेक्ट उससे और भी आकर्षित बनाता हैं।
5.फिल्म का आधार
अब वो दिन गया जब लोगो के अंदर डर लाने के लिए एक हॉरर फिल्मों को डरावना मोहोल बना के दिखया जाए। अब के समय में ऐसी मूवी को पॉपुलर करना बहुत मुश्किल हैं। Stree 2 मूवी के मेकर्स ने इस बार एक्स्ट्रा ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है जिससे मूवी लोगो के बीच प्रसिद्ध हो। इस मूवी में जादू के बारे में ज्यादा दिखाया गया हैं। Stree 2 की एक टैगलाइन है ‘ सर कटे का आतंक ’ जिसका संदेश यह ही की ‘एक बिना सिर के व्यक्ति का अत्याचार’। इस मूवी को अपने दोस्त और फैमिली के साथ जरूर देखे।