Advertisment

Business For Women: 5 बिजनेस आइडियाज जो महिलाएं घर से चला सकें

महिलाओं के लिए घर से बिजनेस चलाना एक शानदार ऑप्शन है, वैसे तो घर हो या बिजनेस महिलाएं हर फील्ड में सफल है वे पुरुषों से बराबर होकर चल रही है। महिलाएं घर पर रहकर भी कमा सकती है कई बिजनेस आइडियाज है जो घर से ही चलाए जा सकते है आइये जानते हैं।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
business.png

(Image Source: Freepik)

Business For Women: महिलाओं के लिए घर से बिजनेस चलाना एक शानदार ऑप्शन है, वैसे तो घर हो या बिजनेस महिलाएं हर फील्ड में सफल है वे पुरुषों से बराबर होकर चल रही है। कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो काम तो करना चाहती है पर वे इतनी पढ़ी लिखी नही होती ऐसे में उन्हें कमाना होता है पर जरिया नहीं मिलता और कई बार घर की कुछ सिचुएशन के चलते उनका घर पर समय देना जरूरी हो जाता है, उन्हे अपना काम छोड़ना पड़ता है। ऐसे में महिलाएं घर पर रहकर भी कमा सकती है कई बिजनेस आइडियाज है जो घर से ही चलाए जा सकते है आइये जानते हैं।

Advertisment

5 बिजनेस आइडियाज जो महिलाएं घर से चला सके

टिफिन सर्विस

खाना बनाने का शोक कई महिलाओं का होता है और खिलाने का तो उससे ज्यादा अगर आपको बिजनेस का कोई तरीका समझ न आए तो आप अपने रसोई घर को चुनें आज कल बैचलर्स और काम काजी लोग घर से दूर रहते है ऐसे में उनकी सेहत का उन्हे ध्यान रखते हुए घर का खाना ही पसंद करते है यही वजह है के टिफिन सर्विस की डिमांड बढ़ गई है आप भी ये काम शुरू कर सकती हैं इससे आपके खाने की भी तारीफ होगी और कमाई भी।

Advertisment

सिलाई – बुनाई

सिलाई – बुनाई का काम घर से चलाया जा सकता है, अगर आपको फैशन के बारे में जानकारी है तो आप उसे लोगो तक पहुंचा सकते है इससे आपका हुनर ही आपकी कमाई का जरिया बन सकता है। इतना ही नही बल्कि आप अपने कपड़ो को ऑनलाइन भी बेच सकती है जिससे कमाई भी बढ़ेगी और सिर्फ आपके इलाके में ही नही बल्कि पूरे देश में लोग आपके सिले हुए कपड़े पहनेंगे।

ट्यूशन और डांस क्लास

Advertisment

बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकती है और इसके अलावा अगर आपको डांस का शोक है तो आप डांस क्लास भी शुरू कर सकती है इससे आप आपने परिवार का भी ख्याल रख सकती है और कमा भी सकती है। आज के ज़माने में कुछ भी इंपॉसिबल नही है अगर आपको आस पास में स्टूडेंट नही मिल रहे तो ऑनलाइन क्लासेज स्टार्ट करें।

डे केयर

काफी सारी महिलाएं काम काजी होती है, वे बच्चा नहीं संभाल पाती काम के साथ साथ वे या तो किसी को हायर करती है या अपने बच्चो के लिए डे केयर ढूंढती है। डे केयर चलाने के लिए बस आपको बच्चो लायक माहोल बनाना होगा, आप अपने घर के किसी एक कमरे को सजा कर डे केयर बना सकती है और इससे आपकी कमाई भी होगी साथ ही आप घर भी मैनेज कर पाएंगी।

फ्रीलांसिंग

आज के दौर में काम ऑनलाइन मिल ही जाता है, आप घर से फ्रीलांस काम कर सकती है जैसे आर्टिकल और कहानी लिख सकती है। टाइपिंग का काम भी आप कर सकती है। अगर आपके कोई कोर्स किया है तो आप उससे जुड़ा काम भी कर सकती है। आप ब्लॉग्स भी लिख सकती है और अपना खुद का सोशल मीडिया पर पेज भी बना सकती है।

Business Ideas Business For Women
Advertisment