Career Tips: टीनएजर्स के लिए करियर की योजना बनाने के 5 सुझाव

टीनएज के दौरान करियर चुनाव के 5 महत्वपूर्ण सुझाव जानें। सही करियर चुनने के लिए खुद को जानें, इंटर्नशिप्स करें, करियर काउंसलिंग लें, अपडेट रहें और सीनियर की सलाह मानें।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Career Suggestion(FREEPIK)

Career Tips For Teenagers: टीनएज हमारी ज़िंदगी में बढ़ती उम्र का एक ऐसा पड़ाव है जब हम बहुत से बदलावों से गुजरते हैं। इनमें से एक जिम्मेदारियों का एहसास भी होता है। इस दौरान हम हर दिन कुछ नया सीखते हैं और अपनी ज़िंदगी के हर पहलू को पहले से ज्यादा मैच्योरिटी से लेने लगते हैं।

Advertisment

इसी उम्र में हम कई ज़रूरी फैसले भी लेते हैं जिनमें से एक करियर का चुनाव होता है। एक सही करियर चुनना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि यही आगे चलकर हमारे जीवन-यापन का साधन बनता है। करियर चुनने के लिए हमें एक सही योजना के साथ चलना चाहिए, जिससे हम अपने करियर में सफल और सुरक्षित मुकाम पा सकें। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सुझाव जो आपको करियर बनाने की योजना में मदद करें।

टीनएजर्स के लिए करियर की योजना बनाने के 5 सुझाव

1. खुद को जानें

हम टीनएज के दौरान इस दुनिया को जानने के अलावा खुद को भी जानना शुरू करते हैं, जैसे हमारी पसंद-नापसंद। वैसे ही करियर की योजना बनाने से पहले हमें यह जानना भी ज़रूरी है कि करियर हमारे लिए क्या महत्त्व रखता है और किस करियर के चुनाव पर हम अपना श्रेष्ठ दे सकते हैं।

2. इंटर्नशिप्स

कई बार टीनएज के दौरान हमें कुछ करियर ऑप्शंस आकर्षित करते हैं और हम उस करियर को चुनने के लिए उत्सुक भी होते हैं, पर असल ज़िंदगी में जब हम वह करियर अपनाते हैं तो हमें उसकी सच्चाई का अनुभव होता है। इसीलिए ज़रूरी है कि हम हर प्रकार की इंटर्नशिप में भाग लें जिससे हमें अपने असली इंटरेस्ट के बारे में पता चलता है और हम उस कार्य का अनुभव भी कर पाते हैं।

3. करियर काउंसलिंग

Advertisment

एक सही करियर चुनने के लिए हमें सही जानकारी होना भी ज़रूरी है। करियर काउंसलिंग हमें सही राह दिखाती है जिससे हम सही निर्णय ले पाते हैं।

4. अपडेट रहें

करियर चुनाव के दौरान नए नियमों और सुधारों में अपडेट रहना बहुत ज़रूरी है। यह आपको सही जानकारियों से अवगत कराता है।

5. सीनियर की सलाह

सीनियर की सलाह से अनछुए न रहें। एक अनुभवी सीनियर आपको अपने करियर फील्ड की सही सलाह और जानकारियों से अवगत कराता है।

सूचना: इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन अंशिका का है।

Career Anxiety Career Tips Career Choice