/hindi/media/media_files/ik22AzP5gVKCGdyI7AfP.png)
File Image
Five Ways To Choose Right Career After 12th For Women: किसी भी महिला या पुरुष के जीवन में 12वीं एक ऐसी सीढ़ी है जिसके बाद उसके जीवन में बहुत से रास्ते खुल जाते हैं । जिसके बाद उनके लिए यह निर्णय लेना और भी कठिन हो जाता है कि वह किस करियर फील्ड को चुने। ऐसे में उनको सारी करियर ऑपर्च्युनिटीज को समझाना चाहिए और अपनी रुचियों और ताक़त को पहचाना चाहिए कि वह किस फील्ड में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
12वीं के बाद महिलाओं के लिए सही करियर चुनने के 5 तरीक़े
आइए जानते हैं ऐसे पांच तरीके जिनकी मदद से महिलाएं अपने लिए सही करियर चुन सकती हैं
1. करियर विकल्पों की जानकारी ले
महिलाओं को सभी करियर विकल्पों के बारे मे जानकारी एकत्रित करनी चाहिए। उन्हें विकल्पों के कोर्स , फीस , स्कोप और जॉब प्रोफाइल्स के बारे मे जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए। उनको यह भी समझना चाहिए कि वह किस फील्ड ऑफ लाइन में जाने मे वह बेहतर सक्षम हैं।
2. अपनी रुचियों और ताक़त को पहचाने
किसी भी करियर फील्ड को चुनने से पहले आपको यह समझना अति आवश्यक है कि आपको किन विषयों में अधिक रुचि है और कौन कौन से काम करने में आपको तनाव नहीं होता है। आपको अपने आप से सवाल करने चाहिए कि मुझे कौन से काम प्रेरित करते है , कौन से कामों में मै थकती नहीं हूँ ,कौन से विषयों में मै अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूँ। इन सब प्रश्नों से आप अपनी ताकत पहचानेंगे और अच्छा निर्णय ले सकेंगे।
3. करियर काउंसलिंग लें
करियर काउंसलिंग एक ऐसा विषय है जिसे हर महिला को जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे वह लोग सही निर्णय ले पाएंगी। आजकल करियर काउंसलिंग की सुविधा हर स्कूल कॉलेज में उपलब्ध हैं इसके अलावा उन्हें अपना स्वाट एनालिसिस भी करना चाहिए जिससे उन्हें अपनी ताकत, कमजोरियाँ, और करियर संबंधित अवसर तथा खतरों के बारे में पता चलता हैं।
4. करियर संबंधित वर्कशॉप करें
किसी भी फील्ड में जाने से पहले उस फील्ड से रिलेटेड शॉर्ट कोर्सेज या वर्कशॉप जरूर करें। इससे आपको उस करियर के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त होगी । इसके बाद ही आप सही निर्णय ले पाएंगी कि वह फील्ड आपके लिए कितनी सही है। आप वहां पर अधिक समय तक जुड़ी रह पाएंगी या नहीं।
5. रोल मॉडल से प्रेरणा लें
आपको जिस क्षेत्र में ज्यादा रुचि हो उस क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की कहानियां सुने और उनके साक्षात्कार देखे जिससे आपको अधिक प्रेरणा मिलेगी। उनसे आपको सीखना चाहिए कि उन्होंने अपने रस्ते कैसे चुने और कैसे उसमें सफल हुई। उनसे जाने की क्या चीजे आपको करनी चाहिए और किन बातों को आपको भूल कर भी नहीं करना चाहिए।