Women Related Business: ऐसे बिज़नस जो महिलाओं से रिलेटेड हैं और पॉपुलर भी

महिलाएं न सिर्फ़ खुद को सेल्फ डिपेंडेंट बना रही हैं बल्कि अपनी इच्छाओं को भी पूरा कर रही हैं। बिजनेस की दुनिया में भी महिलाओं ने खुद को स्थापित कर दिया है। इसमें कुछ ऐसे ही बिजनेस हैं जो महिलाओं से रिलेटेड हैं और पॉपुलर भी।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Crochet

Crochet Photograph: (Freepik)

Women related business that are popular: आज के दौर में महिलाएं न सिर्फ कंज्यूमर के रूप में, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर के रूप में भी सामने आ रही हैं। उनके लाइफस्टाइल, ज़रूरतें और इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए बिज़नेस इंडस्ट्री में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो खासतौर पर महिलाओं से रिलेटेड हैं और बेहद पॉपुलर भी हैं। ये बिज़नेस न केवल महिलाओं की प्रॉब्लम्स का समाधान देते हैं, बल्कि उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस, सुंदरता, हैल्थ और लाइफस्टाइल को भी बेहतर बनाने का काम करते हैं। चाहे वह ब्यूटी और स्किनकेयर इंडस्ट्री हो, फिटनेस और वेलनेस हो, या फिर फैशन, होम डेकोर और ऑनलाइन कोचिंग जैसे क्षेत्र महिलाओं से जुड़े बिज़नेस में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा महिलाओं द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप भी अच्छा काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ पॉपुलर और तेजी से बढ़ते हुए बिज़नेस आइडियाज़ बताएंगे जो महिलाओं के जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं।

ऐसे बिज़नस जो महिलाओं से रिलेटेड हैं और पॉपुलर भी

1. ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Advertisment

महिलाओं के लिए सुंदरता और स्किन की देखभाल हमेशा से प्रायोरिटी रही है। नेचुरल, ऑर्गेनिक और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग ने इस क्षेत्र को और भी पॉपुलर बना दिया है। घरेलू ब्रांड्स, DIY स्किनकेयर किट्स, और सोशल मीडिया मार्केटिंग की मदद से यह बिज़नेस तेजी से बढ़ रहे हैं।

2. एक्सेसरीज ब्रैंड 

एक्सेसरीज के बिना कोई भी लुक अधूरा है चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न। इसी कारण एक्सेसरीज के बढ़ते डिमांड से नए नए ब्रांड उभर कर सामने आ रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोर्स हो या खुद की वेबसाइट्स, सस्ते में अच्छे एक्सेसरीज सभी को पसंद है।

3. मेंस्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट्स

पीरियड्स की प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण नए नए मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स मार्केट में आ रहे हैं जो पीरियड्स को आसान और आरामदायक बना देते हैं। इसी का एग्जांपल है मेंस्ट्रुअल कप जो किफायती भी है और आसान भी।

4. बेबी केयर प्रोडक्ट्स

Advertisment

नई मदर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सॉफ्ट और बेबीज़ के लिए सेफ प्रोडक्ट्स मार्केट में आते रहते हैं। बेबीज़ के लिए ऑर्गेनिक और केमिकल फ्री खाना, बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे और भी चीज़ें।

5. हैंडमेड आइटम्स

हैंडमेड चीजें हमेशा से ही बहुत पसंद आती रही हैं लोगों को और सोशल मीडिया के कारण ये और भी पॉपुलर हो गए हैं। जैन ज़ी में क्रोशिया से बने हुए आइटम्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं और महिलाओं में हाथ से पेंट किए हुए कपड़े और बर्तन।

women business Popular